
गंगवा स्थित श्मशान घाट में रहने वाले 69 वर्षीय चौकीदार लक्ष्मण दास की अज्ञात लोगों ने हत्या कर मोबाइल और नकदी लूट ली। वारदात शनिवार को हुई थी। सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम हुआ। जिसमें खुलासा हुआ कि छाती अंदर की तरफ धंसी हुई थी और गला दबा रखा था। इन कारणों से मौत हुई है। सीन ऑफ क्राइम यूनिट के एक्सपर्ट्स की मानें तो हत्यारोपी ने छाती पर बैठकर गला दबाया होगा, जिस कारण वह अंदर की तरफ धंस गई। इस मामले में मृतक के दामाद इंद्रा काॅलोनी वासी अशोक कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस की मानें तो चौकीदार कमरे में बंद था, लेकिन जिंदा था। हत्यारोपी मृत समझकर दरवाजे को ताला लगाकर फरार हुए थे। वारदात की सूचना मिलने पर एसपी बलवान सिंह राणा, डीएसपी जोगेंद्र सिंह के साथ सीन ऑफ क्राइम यूनिट के सहायक निदेशक डॉ. अजय और आजाद नगर थाना एसएचओ रोहताश कुमार ने पहुंचकर जांच की। मृतक के दामाद अशोक कुमार ने बताया कि करीब 2 साल से ससुर लक्ष्मण दास गंगवा स्थित श्मशान घाट में चौकीदारी करते थे। वे 15-20 हजार रुपए रखते थे। दिवाली की शाम श्मशान घाट समिति सदस्य राजू अग्रवाल ने फोन कर मुझे बुलाया। उन्होंने बताया कि लक्ष्मण दास कमरे के अंदर है। हम दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो उनके गले पर चोट के निशान थे। उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका पर्स खाली था, मोबाइल पर संपर्क किया तो वह बंद था। लूटपाट करके उनकी हत्या को अंजाम दिया गया है। आजाद नगर थाना एसएचओ रोहताश ने बताया कि वारदात में नशेड़ियों की संलिप्तता का अंदेशा है। श्मशान घाट और इसके आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं। कुछ कैमरे खराब मिले हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Gvx2b