ताज पार्क में बैठक, शिक्षक संगठनों ने एकजुट होकर बनाई तालमेल कमेटी - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 1 November 2020

ताज पार्क में बैठक, शिक्षक संगठनों ने एकजुट होकर बनाई तालमेल कमेटी

अध्यापकों के कई संगठनों की रविवार को सेक्टर-10 स्थित ताज पार्क में संयुक्त बैठक हुई। बैठक के संयोजक हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ 70 के वरिष्ठ उप प्रधान अतुल शास्त्री रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य रोजाना अध्यापकों की छवि को धूमिल करने और उच्च अधिकारियों द्वारा बैठकों में अपमानित करने और सामूहिक समस्याओं का निपटान तुरंत करवाने के लिए जिले में शिक्षक तालमेल कमेटी का गठन करना रहा।

डॉ. रजनीश कौशिक ने बताया की बैठक में अध्यापक समाज से जुड़े सभी संघ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर शिक्षक तालमेल कमेटी बनाने पर सहमति जताई। उन्होंने बताया की रविवार आठ नवंबर को सभी संगठनों की दोबारा बैठक होगी। बैठक में हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ 70 से जिलाध्यक्ष सतप्रकाश सैनी, हरियाणा राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ से जिलाध्यक्ष पवन भारद्वाज व प्रांतीय प्रवक्ता डॉ. रजनीश कौशिक, हजरस से ओमप्रकाश सरोहा व राजपाल, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ से जिला प्रधान सतबीर नरवाल व सुदर्शन, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ से जिला प्रधान सचिन चौधरी, हरियाणा कला अध्यापक संघ से जिला प्रधान दयानंद, महासंघ से महावीर शर्मा, हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के जिला प्रधान राजपाल कालड़ा, हरियाणा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान राजेंद्र टंडन एवं हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन से गिरधारी लाल शर्मा एवं अश्वनी कौशिक मौजूद रहे।

संगठन ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

उन्नत भारत संगठन ट्रस्ट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से कोरोना योद्धाओं एवं पर्यावरण सुधारकों को शनिवार को नहरी विभाग ज्योतिसर स्थित विश्राम गृह में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि डीजीपी हरियाणा पुलिस डाॅ. आरसी मिश्रा रहे। कार्यक्रम में डीएसपी राकेश भारद्वाज मधुबन करनाल, डीएसपी सतीश शर्मा हेड क्वार्टर पानीपत, एसीपी विनोद कुमार फरीदाबाद, एसएचओ दीपक कुमार शर्मा बरवाला, इंस्पेक्टर केवल सिंह इंचार्ज एचइसएनसीबी अंबाला व कुरुक्षेत्र यूनिट, सतीश कुमार एसएचओ नूंह और केयर टेकर मलकीत सिंह आईजी अंबाला को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही सिंचाई विभाग के एसई अरविंद कुमार कौशिक, एसई अमित कुमार रघुवंशी, एक्सईएन गुरविंदर सिंह देओल, एक्सईएन प्रवीण कुमार अंबाला, एसडीओ विनोद कुमार, डाॅ. हरिराम गुप्ता, वैद्य धीरज सैनी, डाॅ. जोगिंद्र सिंह, डाॅ. नीरु सैनी, डाॅ. हवा सिंह, हरिंदर गुलाटी, कृष्ण धमीजा, विकास शर्मा, कोरोना महामारी के दौरान मास्क वितरित करने वाले जरनैल सिंह विर्क, राज वेदी, भगवान परशुराम धाम संचालक जितेंद्र शर्मा को भी सम्मानित किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l0M3A0

ADD











Pages