
हरियाणा दिवस पर एसोसिएशन ऑफ हरियाणवीस इन ऑस्ट्रेलिया सिडनी तथा विरासत हेरिटेज विलेज के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक हरियाणवी कार्यक्रम 50 हजार से अधिक दर्शकों तक पहुंचा। कार्यक्रम के संचालक डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि कोविड के चलते ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा दिवस ऑनलाइन कार्यक्रम में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने बतौर अतिथि शिरकत की।
कहा कि आज प्रत्येक हरियाणावासी के लिए गर्व का दिन है। आज ही के दिन हरियाणा का जन्म हुआ। हरियाणा की भूमि से जन्मी गीता की बदौलत हरियाणा पूरे विश्व में विख्यात है। माैके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी ऑस्ट्रेलिया तथा विदेशों में बैठे हुए हरियाणवियों को संबोधित किया। कहा कि हरियाणा ने स्थापना से लेकर अब तक संस्कृति और खेल के क्षेत्र में जो पहचान बनाई है, उस पर प्रत्येक हरियाणावासी गर्व करता है।
इस अवसर पर हरविन्द्र राणा, प्रीति चौधरी, पवन कुमार, उस्ताद धन सिंह, दरियाव सिंह मलिक, जनार्दन शर्मा, महाबीर गुड्डू, पुष्पा, प्रेमलता सहित अनेकों कलाकारों ने हरियाणा दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की ऐसी छटा बिखेरी कि सब का मन मोह लिया।
इसके अतिरिक्त शमशेर सिंह, प्रवीन खत्री, अशोक कुंड, पाकिस्तान से हसन राव, मेलबर्न से अरूणा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने हरियाणा दिवस के अवसर पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 10 बजे हुई और शाम के 6 बजे तक हरियाणा दिवस का यह कार्यक्रम ऑनलाइन अमेरिका, यूएई, फ्रांस, भारत, ऑस्टे्रलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान सहित अनेकों देशों के 50 हजार से अधिक दर्शकों ने देखा। इस मौके पर हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा सहित कई मौजिज लोग शामिल हुए।
हरियाणा में उद्योग लगाने का न्याेता
सीएम ने विदेशों में बैठे हुए हरियाणवियों को हरियाणा में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि विदेशों में बैठे हरियाणवियों एवं भारतीयों के लिए हरियाणा के दरवाजे इन्वेस्टमेंट की दृष्टि से सदैव खुले हैं।
अपनी माटी का होगा रेडियो चैनल : सेवा सिंह
एसोसिएशन ऑफ हरियाणवीस इन ऑस्ट्रेलिया के प्रधान सेवा सिंह रेहडू ने कहा कि एएचए की तरफ से शीघ्र ही हरियाणवी रेडियाे चैनल शुरू किया जाएगा ताकि हरियाणा की संस्कृति की महक विदेशों में पहुंचाई जा सके। ऑस्ट्रेलिया के काउंसलर अंकल ब्रश, जियोफली बीके आनन्द, कौशल्या वागले ने भी संबोधित किया। मौके पर ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न, सिडनी, एडीलेड़े आदि स्थानों से अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य की प्रस्तुति की गई। हरियाणा में एएचए और विरासत की ओर से हरियाणा कला परिषद परिसर में स्थित रंगशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन युवा एवं कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया एवं यूट्यूबर कीर्ति दहिया ने किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34NODnG