
पुरानी शुगर मिल के पास पैदल सब्जी लेने जा रहे 72 वर्षीय रिटायर्ड फौजी आनंद स्वरूप को ट्रक ने साइड मार दी। हादसे में आनंदस्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें पीजीआई में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। थाना शिवाजी कॉलोनी पुलिस ने रिटायर्ड फौजी के बेटे के बयान पर ट्रक के चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। न्यू जनता कॉलोनी निवासी भूपेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता 72 वर्षीय आनंद स्वरूप आर्मी से रिटायर्ड थे। शुक्रवार को उनके पिता सब्जी खरीदने के लिए घर से पैदल गए थे। वह भी अपने पिता से कुछ ही दूरी पर उनके पीछे पीछे आ रहा था।
रास्ते में शुगर मिल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके पिता को साइड मार दी। इस कारण उनके पिता सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की सहायता से अपने पिता को गंभीर हालात में पीजीआई भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया।
हादसे में बाइक सवार दुकानदार की मौत
रोहतक. गांव लाढ़ौत में आउटर बाईपास के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गांव रूड़की निवासी 27 वर्षीय अनिल की मौत हो गई। मृतक अनिल की रोहतक बसस्टैंड के पास परचून की दुकान है। अनिल शुक्रवार शाम को दुकान बंद कर वापस अपने घर लौट रहा था। थाना सदर पुलिस ने अनिल के पिता रमेश के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
रोहतक. गांव कटेसरा के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दादरी के रानीला निवासी कृष्ण कुमार की मौत हो गई। थाना कलानौर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। दादरी के रानीला निवासी पवन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को वह और उनके पिता कृष्ण कुमार किसी काम से कलानौर आर रहे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kDHRW2