
हरियाणा के अंबाला शहर में दिवाली के त्योहार दो परिवारों की खुशियों को ग्रहण लगा गया। परिवार जश्न मनाने में व्यस्त था, उधर उनका कारोबाद आग की भेंट चढ़ गया। लाखों का नुकसान हुआ है, लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।
मिली जानकारी के अनुसार, दिवाली की रात शुकुल कुंड रोड पर बनी दो बहुमंजिला व्यावसायिक इमारतों में भीषण आग लग गई। इमारतों में शादी-विवाह से जुड़े सामान की दुकानें थीं। त्योहार के चलते दुकानें जल्दी बंद कर दी गई थीं और सभी घर चले गए थे।
आसपास के लोगों ने धुंआ उठते देखा तो मालिकों को खबर दी। फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी सूचना दी गई। इतनी देर में धुंआ आग में बदल गया था और लपटों ने दोनों इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
लेकिन आग में दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो गया। करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जांच जारी है, लेकिन आग ऊपर की मंजिल से नीचे तक आई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32KIZRH