बिना सूचना बोर्ड ट्रैक रिपेयरिंग शुरू की तो ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने से लगा जाम - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 2 November 2020

बिना सूचना बोर्ड ट्रैक रिपेयरिंग शुरू की तो ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने से लगा जाम


रेलवे की ओर से ट्रैक न्यूअल का काम चल रहा है। लेकिन रेलवे फाटक पर बिना सूचना बोर्ड लगाए काम शुरू कर दिया गया। ऐसे में रेलवे फाटक बंद होने से वाहनाें की लंबी कतारें लग लई और रूट डायवर्ट न होने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों का तर्क है कि सरकार को पत्र लिख दिया और एक-दो दिन में फाटक खुलवा
दिया जाएगा।
हुआ यूं कि रेवले विभाग की ओर से रेलवे पटरी नवीनीकरण का काम शुरू किया गया है। इसके तहत रेलवे की पटरियों की रिपेयरिंग की जा रही है। काम शहर के डबवाली रोड स्थित रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो सड़क उखाड़नी पड़ी। ऐसे में फाटक को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। लेकिन रिपेयरिंग संबंधी और फाटक बंद होने संबंधी सूचना बोर्ड ही नहीं लगाया गया है।
बरनाला रोड को डबवाली रोड से जोड़ने वाले मिनी बाइपास पर सिात रेलवे फाटक को बंद करने से वाहनों की लंबी कतारे लग रही हैं। हालांकि डबवाली रोड की तरफ पुलिस ने बैरिगेट लगाकर बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी है लेकिन बरनाला रोड की तरफ से आने वाले वाहनों को नहीं रोका गया है। ऐसे में बरनाला रोड की तरफ से आने वाले वाहन फाटक पर आकर फंस जाते हैं।
वाहन चालक सोचते हैं कि गाड़ी आने वाली है इसलिए फाटक बंद है। काफी समय बाद जब फाटक नहीं खुलता तो पूछताछ करने पर रेवले मजदूर बताते हैं कि रिपेयरिंग के कारण फाटक दो दिन के लिए स्थायी रूप से बंद है। ऐसे में वाहन चालकों को अपना वाहन वापस मोड़कर जाना पड़ता है।

सरकार को पत्र लिखकर सूचना दे दी है, मंगलवार को खोल देंगे फाटक - एडीएन

रेलवे ट्रैक के नवीनीकरण का काम चल रहा है। ऐसा नहीं है कि फाटक नहीं खुल रहा। सूचना बोर्ड की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ समय के लिए खोला गया था। वैसे सरकार को पत्र लिखकर सूचना भेज दी है। मंगलवार को फाटक खोल दिया जाएगा। एडीएन, रेलवे, सिरसा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If the board started repairing the track without information, the traffic system got jammed.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TMZ1FH

ADD











Pages