
जिले में बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय की टीम ने 1120 लोगों के सैंपल एकत्रित किए। शाम को जारी रिपोर्ट में 10 स्टूडेंट्स, दो टीचर, सात बुजुर्ग, चार व्यापारी सहित 37 नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। जिले में कोविड एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 170 मरीजों पर दर्ज हुआ और कोविड पाॅजिटिवटी दर 5.03 फीसदी पाया गया।
एक्टिव केस के 147 मरीज होम आइसोलेशन में और 23 मरीज पीजीआई में भर्ती हैं। कोविड रिकवरी दर बढ़कर 97.40 फीसदी पर पहुंच गई है। जिले में बुधवार को एक संक्रमित मरीज की मौत की पुष्टि हुई, लेकिन देर शाम तक सिविल सर्जन कार्यालय के अधिकारी मृतक का ब्योरा नहीं बता सके।
जिले में अब कोविड से मौत का आंकड़ा 147 पर पहुंच गया है। वर्तमान समय में जिले में 12,081 कोरोना संक्रमित केस मिल चुके हैं, जिनमें से 11,764 मरीज रिकवर हुए। महाजन मोहल्ला में व्यापारी सहित परिवार के 5 सदस्यों में मिली कोरोना चेन मिली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aRTIOV