नई वोट बनाने व पुरानी कटने से आए 81 आवेदन, 4 को जारी होगी फाइनल मतदाता सूची - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 29 December 2020

नई वोट बनाने व पुरानी कटने से आए 81 आवेदन, 4 को जारी होगी फाइनल मतदाता सूची

वैश्य शिक्षण संस्था में चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए मतदाता सूची पर 81 सदस्यों की ओर से दावे व आपत्तियां दर्ज करवाए गए हैं। इसमें संस्था के सामने नई वोट बनी होने और 187 वाेटों की केवाईसी जोड़ने को लेकर व 70 के करीब नई वोट जोड़े जाने पर आपत्तियां दर्ज की गई हैं।

इसके अलावा रिन्युअल की वोट बनवाने, एड्रेस बदलवाने, नाम ठीक करवाने और कर्मचारियों की ओर से अब सेवारत होने के बाद बतौर संस्था सदस्य शामिल होने जैसे दावे भी कार्यालय में पहुंचे हैं। इसे लेकर अब एडहॉक कमेटी के सदस्यों की एक बैठक की जाएगी। इस बैठक में इन सभी दावे व आपत्तियों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

14 मार्च को होगा कॉलेजियम सदस्यों के लिए मतदान

संस्था की ओर से 27 नवंबर को गवर्निंग बॉडी की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में ही आरओ के तौर पर वैश्य लॉ कालेज के डायरेक्टर नरेश कुमार को बनाने का फैसला लिया गया। इसके बाद 15 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन करवा दिया गया। इसके बाद इस मतदाता सूची में दावे और आपत्तियां मांगने के लिए 28 दिसंबर तक का समय तय किया गया।

इसके बाद जिला रजिस्ट्रार की ओर से आरओ के तौर पर सचिव डॉ. चंद्र गर्ग काे तैनात करवा दिया है। ऐसे में 28 दिसंबर तक आए सभी दावे व आपत्तियों को लेकर सुनवाई की जाएगी। इसके बाद मतदाता सूची में यदि कोई जुड़ाव होता है तो उसे नए वर्ष में 4 जनवरी को प्रकाशित किया जाएगा। कॉलेजियम सदस्यों के लिए मतदान 14 मार्च को करवाया जाएगा। इसके बाद परिणाम आने के बाद गवर्निंग बॉडी के मतदान 21 मार्च को करवाया जाएगा।

बायलॉज के मुताबिक लेंगे फैसला : आरओ

वैश्य शिक्षण संस्था में मतदाता सूची को लेकर दावे व आपत्तियां दर्ज करवाई जा चुकी हैं। आरओ कार्यालय के बाद अंतिम दिन तक 81 दावे व आपत्तियां दर्ज हुई हैं। इस पर अब कमेटी की ओर से विचार-विमर्श कर बायलॉज के मुताबिक फैसला लिया जाएगा। बैठक के बाद 4 जनवरी को अंतिम प्रकाशन करवा दिया जाएगा। - डाॅ. चंद्र गर्ग, सचिव एवं आरओ, वैश्य संस्था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
81 applications from new votes and old cuts, 4 final voter list will be released


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3htPOwV

ADD











Pages