आज 8 टेबल पर होगी मतों की गिनती, 4 घंटे में तय हो जाएगा कौन होगा नगर पालिका चेयरपर्सन - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 29 December 2020

आज 8 टेबल पर होगी मतों की गिनती, 4 घंटे में तय हो जाएगा कौन होगा नगर पालिका चेयरपर्सन

सांपला नगर पालिका के निकाय चुनाव को लेकर में ईवीएम में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला हो जाएगा। बुधवार सुबह 8 बजे बीडीपीओ कार्यालय में मतगणना करवाई जाएगी। इसके लिए बीडीपीओ कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में 8 टेबल लगाई गई हैं। वहीं 75 कर्मचारियों का स्टाफ यहां पर ईवीएम से परिणामों की घोषणा करेगा। सांपला नगर पालिका के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार राकेश कुमार का कहना है कि मतगणना को लेकर हर तरह के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।

इसी के साथ सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं। किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। माना जा रहा है कि दोपहर 12 बजे तक परिणामों को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी। भाजपा-जजपा गठबंधन की ओर से ही चुनाव चिह्न पर अपना उम्मीदवार उतारा गया है। इसके अलावा किसी भी पार्टी की ओर से चुनाव चिह्न पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था, लेकिन अंदरखाने चुनाव के लिए समर्थन की जुगलबंदी भी बनती दिखाई दी। इसका असर अब मतगणना के बाद स्पष्ट हो जाएगा।

40 उम्मीदवारों का फैसला आज
15 वार्ड में से दो में सर्वसम्मति बनने के बाद मात्र 13 वार्ड में ही चुनाव करवाया गया था। इसमें से 40 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला बुधवार को होगा। वहीं पहली बार सांपला नगर पालिका में चेयरपर्सन के लिए करवाए गए प्रत्यक्ष चुनाव का भी फैसला इसी मतगणना के जरिए होगा। चेयरपर्सन पद के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o3PqI8

ADD











Pages