
नगर निगम, सोनीपत के पहले चुनाव में कई उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। चुनाव में उम्मीदवारी जता रहे 110 उम्मीदवारों में से 54 उम्मीदवार जमानत जितने वाेट भी नहीं ले सकें। इसमें सबसे हैरानी वार्ड-8 में रही। निगम के इस वार्ड में एक उम्मीदवार को महज एक वोट मिला। कुल वोट का 10% भी नहीं ले सकें उम्मीदवारों को अब चुनाव में जो राशि जमा करवाई गई थी वह हासिल नहीं हो सकेगी वह अब उनकी जब्त कर ली गई है।
नगर निगम का पहला चुनाव : जानिए किस वार्ड से कितने उम्मीदवारों की जमानत हुई जब्त
वार्ड 1 : चार उम्मीदवारों की जमानत जब्त।
चाहिए थे 887 वोट
मनोज 276
देवेन्द्र 76
विकास 86
सीमा 617
वार्ड 2 : तीन उम्मीदवारों की जमानत जब्त।
चाहिए थे 778 वोट
राजीव कुमार 466
नकीन मेहरा 552
राजेश चौधरी 609
>वार्ड 3 : चाहिए थे 672 वोट
नहीं हुई जमानत जब्त
>वार्ड 4 : चाहिए थे 684 वोट
नहीं हुई जमानत जब्त
>वार्ड 5 : सात उम्मीदवारों की जमानत जब्त।
चाहिए थे 753 वोट
>वार्ड 5 : सात उम्मीदवारों की जमानत जब्त।
चाहिए थे 753 वोट
किशन शर्मा 92
दीपक कुमार 28
राजेश हसीजा 312
रामेश्वर 167
सत्यनारायण 76
सुनीता 109
सुरेश कुमार 153
>वार्ड 6 : तीन उम्मीदवारों की जमानत जब्त।
चाहिए थे 684 वोट
ममता 540
वंदना 549
सीमा 610
>वार्ड 7 : पांच उम्मीदवारों की जमानत जब्त
चाहिए थे 439 वोट
सुनील प्रजापति 166
जयकंवर 183
प्रदीप कुमार 108
प्रदीप बंसल 334
राजेश सरोहा 367
>वार्ड 8 : दो उम्मीदवारों की जमानत जब्त
चाहिए थे 279 वोट
प्रमोद राई 87 लक्ष्मी देवी 1
>वार्ड 9 : एक की जमानत जब्त
चाहिए थे 830 वोट
सुनैना 532
>वार्ड 10 : नहीं हुई जमानत जब्त
चाहिए थे 616 वोट
>वार्ड 11 : नहीं हुई जमानत जब्त
चाहिए थे 960 वोट
>वार्ड 12 : नहीं हुई जमानत जब्त
चाहिए थे 702 वोट
>वार्ड 13 : नहीं हुई जमानत जब्त
चाहिए थे 819 वोट
>वार्ड 14 : पांच उम्मीदवारों की जमानत जब्त
चाहिए थे 796 वोट
साधुराम 529
आशा अहलावत 31
अशोक कुमार 195
मिथलेश शर्मा 724
विनोद कुमार 47
>वार्ड 15 : पांच उम्मीदवारों की जमानत जब्त
चाहिए थे 842 वोट
जितेन्द्र 158
जितेन्द्र कुमार 316
जितेन्द्र अग्रवाल 299
प्रवीन कुमार 599
राजपाल 815
>वार्ड 16 : दो उम्मीदवारों की जमानत जब्त
चाहिए थे 723 वोट
पूजा देवी 298
सुनीता 24
>वार्ड 17 : दो उम्मीदवारों की जमानत जब्त
चाहिए थे 575 वोट
जगबीर सिंह 266
राजेश कुमार 106
>वार्ड 18 : सात उम्मीदवारों की जमानत जब्त
चाहिए थे 672 वोट
बलजीत सिंह 497
कल्पना 101
जय सिंह 69
प्रियंका 308
रमेश कुमार 73
राकेश 27
राकेश सिंह 233
>वार्ड 19 : छह उम्मीदवारों की जमानत जब्त
चाहिए थे 888 वोट
नरेन्द्र 319
चंद्रकुमार 877
नवीन कुमार 797
राज कुमार 421
सतपाल 264
सोमबीर 375
>वार्ड 20 : दाे उम्मीदवारों की जमानत जब्त
चाहिए थे 729 वोट
सविता बीएसपी 625
पूजा 605
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L8S8xi