पीजीआई की पूर्व गार्ड ने भाभी का इलाज कराने आए युवक से दोस्ती कर ऐंठे 1.35 लाख, फिर दुष्कर्म का केस कराने की धमकी दे 14 लाख मांगे - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 29 December 2020

पीजीआई की पूर्व गार्ड ने भाभी का इलाज कराने आए युवक से दोस्ती कर ऐंठे 1.35 लाख, फिर दुष्कर्म का केस कराने की धमकी दे 14 लाख मांगे

पीजीआई में एक साल पहले अपनी भाभी का इलाज कराने आया रिठाल गांव का एक युवक महिला सिक्योरिटी गार्ड के हनी ट्रेप में फंस गया। नौकरी छोड़ने के बाद सिक्योरिटी गार्ड ने युवक को अपने झांसे में रखा और उससे दोस्ती के नाम पर 1.35 लाख रुपए ले लिए। इतना ही नहीं महिला गार्ड ने युवक को अपनी एक सहेली से भी दोस्ती कराने का झांसा दिया। खुद सहेल बन युवक से व्हाट्सएप पर चैट करती रही।

बाद में युवक को दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी दे ब्लैकमेल करने लगी। महिला के झांसे में फंसा युवक ब्लैकमेल होने के बाद परेशान रहने लगा और उसने मंगलवार को एसपी राहुल शर्मा से मुलाकात कर सारी बात बताई। इसके बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी सुशीला देवी और सदर थाना प्रभारी शमशेर सिंह की टीम बना युवक को महिला को रुपए लेने के लिए बुलाया गया। मंगलवार शाम को पुलिस टीम ने आरोपी महिला, उसके पति और पति के एक दोस्त समरगोपालपुर के युवक को रुपए लेने आने पर गिरफ्तार कर लिया। तीनों को पुलिस बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी।

रिश्तेदार का एक्सीडेंट हुआ बता उपचार के लिए लिए थे 1.35 लाख

पुलिस को दिए बयान में रिठाल के पीड़ित युवक ने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी भाभी का पीजीआई में इलाज हुआ था। वहां पर आते जाते उसकी एक महिला सिक्योरिटी गार्ड से जान पहचान हो गई। बाद में महिला गार्ड ने उससे संबंध भी बना लिए। इसके कुछ दिनों बाद ही महिला ने पीजीआई में गार्ड की नौकरी छोड़ दी। युवक के अनुसार इसके बाद भी महिला उसके संपर्क में रही। इसी दौरान उसने अपने एक रिश्तेदार के हादसे में घायल होने व उपचार कराने की बात कह उससे कई बार में 1.35 लाख रुपए ले लिए।

सहेली से दोस्ती कराने की कही, फोन पर खुद सहेली बन करने लगी चैट

पीड़ित के अनुसार महिला ने कुछ समय पहले उसे अपनी एक सहेली से दोस्ती कराने की बात कही थी। लेकिन बाद में वो खुद दूसरे मोबाइल नंबर से सहेली बता चैट करने लगी। महिला गार्ड के पास फोन करने पर उसने कहा कि तुमने मेरे और मेरी सहेली के साथ दुष्कर्म किया है। समझौते के नाम पर युवक से 14 लाख रुपए मांगे।

अमित शाह के ऑफिस में जीजा को कार्यरत बता दी धमकी

पीड़ित का आरोप है कि महिला के पति ने उनका एक जानकार बन उससे फोन पर बात की थी। उसने धमकी दी कि इस महिला का जीजा गृहमंत्री अमित शाह के ऑफिस में काम करता है। उनका पीए है। वो पुलिस पर दबाव डाल तुम्हें बर्बाद कर देगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37ZCH3q

ADD











Pages