टोल प्लाजा पर 1 जनवरी 2021 से कैश लाइन पूरी तरह से बंद करने की डेडलाइन बढ़ाकर अब 15 फरवरी 2021 कर दी है। यानि फास्टैग से सौ फीसदी टोल कलेक्शन की समय सीमा डेढ़ माह बढ़ गई है। गौर है कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी हैं। किसान कुंडली बॉर्डर पर डटे हुए है, उनकी मांग है कि कानून खत्म होने के बाद ही घर वापस करेंगे। ऐसे में किसानों ने टोल प्लाजा को फ्री करवाया हुआ हैं। इससे रोजाना लाखों रुपए का घाटा हो रहा है। भिगान टोल प्लाजा से दिनभर में 40 हजार तक वाहन निकलते है।
भिगान टोल प्लाजा के पीआरओ कपिल ने बताया कि एनएचएआई की ओर से कहा गया था कि 1 जनवरी से टोल पर कैशलाइन बंद हो जाएगी। अब इसी समय सीमा बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है। बताया कि टोल प्लाजा पर कैशलाइन खत्म होने के बाद वाहन चालकों को लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। अभी भी टोल से गुजरने वाले करीब 30 फीसदी वाहनों पर फास्टैग नहीं लगा है।
बताया कि फास्टैग एक रेडिया फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग है जो वाहन के विंड स्क्रीन पर लगा होता है। यह टैग, जो रिचार्जेबल और किसी प्रीपेड खाते, ई-वॉलेट से जुड़ा होता है। जिससे टोल बूथों पर ऑटोमेटिक रूप से शुल्क काटा जाता है। इससे पेमेंट करने के लिए टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्यकता नहीं होती है। उन्होंने बताया कि हाल में किसान आंदोलन के चलते टोल प्लाजा को फ्री रखा हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hvHFs7