
ककरोई रोड पर रात को सीमेंट कारोबारी की दुकान को कुछ लोगों ने बुल्डोजर चलाकर गिरा दिया। दीवारों के नीचे दबने से तीन दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। आरोप है कि जब चौकीदार ने विरोध किया तो मारपीट की गई। लेबर से भी मारपीट की। पुलिस ने सूचना मिलने पर जांच की। व्यापारी राजेश कुमार ने बताया कि कुछ लोग दुकान खाली कराने को दबाव बना रहे थे। रात करीब 11 बजे कुछ लोगों ने दुकान पर बुल्डोजर चला दिया। दुकान में खड़ी स्कूटी व दो बाइक दब गए। जो क्षतिग्रस्त हो गए।
व्यापार मंडल के प्रधान पहुंचें
व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला मामले की सूचना के बाद सुबह मौके पर पहुंचें। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। सेक्टर-23 चौकी प्रभारी कटार सिंह ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। काटर ने कहा कि वकील से राय लेकर शिकायत देने की बात पीड़ित पक्ष ने कही।
रामपुर गांव में प्लाॅट काटने की शिकायत सीएम विंडो में
रामपुर निवासी एक युवक ने सीएम विंडो पर शिकायत देते हुए गांव में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए आवंटित किए गए प्लाॅटों में धांधली की आशंका जताई है। शिकायतकर्ता रुपेंद्र का कहना है इसे बारे में उसने डीसी सहित विभिन्न अधिकारियों को भी शिकायत दी है, लेकिन अभी तक उसकी कहीं पर भी कोई सुनवाई नही हुई है। अब उसने सीएम विंडो में शिकायत लगाई है। बीडीपीओ से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि वे ग्राम सचिव व सरपंच से जानकारी ले सकता है। युवक का आरोप है कि बगैर सरकारी प्रक्रिया के रामपुर में प्लाट अलॉट किए गए हैं, जबकि अधिकारी इस दिशा में काई कदम नहीं उठा रहे। ना ही आरटीआई के तहत कोई अधिकारी इस बारे में जानकारी दे रहा है।
युवक ने जो आरोप लगाए हैं वे बेबुनियाद है। पंचायत विभाग की तरफ से जो जानकारी ली जाएगी वो दी जाएगी। नरेश, सरपंच रामपुर।
रामपुर में प्लाट आवंटन को लेकर सरपंच द्वारा उनसे किसी प्रकार की मंजूरी नहीं ली गई है। ऐसे में सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही मामले को उपायुक्त के संज्ञान में भी लाया गया है। राजेश तिवान, अतिरिक्त प्रभार, बीडीपीओ खरखौदा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rIBwxb