अभी छात्राओं के लिए सिर्फ 6 कक्ष, सेक्टर-12 में होंगे 20 कक्ष, ऑडिटोरियम और लाइब्रेरी सहित खेल का मैदान भी - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 31 December 2020

अभी छात्राओं के लिए सिर्फ 6 कक्ष, सेक्टर-12 में होंगे 20 कक्ष, ऑडिटोरियम और लाइब्रेरी सहित खेल का मैदान भी

सोनीपत के पहले गर्वमेंट कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं नए सिटी कॉलेज में ही लगेंगी। जिसमें छात्राओं को पहले से कहीं अधिक सुविधाएं हासिल होंगी। सेक्टर 12 में छात्राओं के लिए भवन निर्माण प्रक्रिया जारी है, जो काफी बन गया है तथा जुलाई तक उसे विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। अगस्त से अगले शैक्षणिक सत्र की शुरूआत होगी। अभी बिना खुद के भवन के तीसरा शिक्षा सत्र संचालित किया जा रहा है। सोनीपत में इससे पहले तीन गर्ल्स कॉलेज पहले से ही चल रहे हैं। प्रिंसिपल ने हाल ही में तैयारियों को लेकर कॉलेज स्थल का दौरा कर मौजूदा स्थिति जांची।

यह बदलाव महसूस करेंगी छात्राएं

अभी राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुरथल अड्‌डा में कॉलेज संचालन के लिए सात कक्ष मिले हुए हैं, जोकि आमतौर पर काफी छोटे हैँ, लेकिन नए सिटी कॉलेज में सिर्फ छात्राओं के लिए ही 20 कक्ष बनाए गए हैँ जोकि मौजूदा कक्ष से लगभग दो गुणा बड़े हैं। इसके अतिरिक्त हर विभागाध्यक्ष के लिए अलग कक्ष होंगे। जिसमें दस कक्ष शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त प्रिंसिपल सहित अन्य विभागीय कक्ष भी बनाए जा रहे हैं। नए भवन से कॉलेज यूजी के साथ पीजी कोर्स की शुरुआत भी करेगा। अभी तो महज चार कोर्स से 470 ही छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है।

तीन फ्लोर पर होगा यह कॉलेज

यह कॉलेज तीन फ्लोर पर होगा, जिसमें पहले फ्लोर पर प्रशासनिक भवन, कक्षाएं, दूसरे कक्ष में लैब एवं कक्षाएं तथा तीसरे कक्ष में लाईब्रेरी, ऑडिटोरियम होंगे। सेमिनार आदि के लिए एक हॉल अलग से मिलेगा, जिसमें सुधार करते हुए डिजिटलीकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त छात्राओं को खेलकूद गतिविधियों के लिए मैदान की सुविधा भी हासिल होगी। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए लैंब की सुविधा भी होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pwIgfU

ADD











Pages