
बस स्टैंड पर खूनी संघर्ष की शुरुआत बस में बैठी एक छात्रा से छेड़छाड़ पर शुरू हुई थी। नंदगढ़ गांव के युवक जो अधिकांश शहर के एकेडमी में कोचिंग लेने के लिए आते हैं, बस में बैठी एक छात्रा से छेड़छाड़ करने में लगे हुए थे। इसी दौरान रूपगढ़ गांव के नवीन, जितेंद्र, प्रवीन व अन्य ने उनको छेड़छाड़ करने से रोक दिया। इसके बाद कुछ देर कहासुनी हुई और दोनों छात्रों के गुट बस स्टैंड से बाहर निकल आए।
चर्चा यह भी है कि जिस छात्रा के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी उसने फोन कर अपने भाई को बताया। भाई ने जितेंद्र को बताया तो वह नवीन, प्रवीन व अन्य साथी छात्रों को लेकर उचाना से जींद बस स्टैंड पहुंचे। हालांकि दोनों छात्र गुटों के बीच झगड़े की असली वजह का पता मृतक के परिजनों व घायलों के बयान होने के बाद ही चल सकेगा। रूपगढ़ गांव के घायल जितेंद्र व प्रवीन फिलहाल पुलिस को बयान देने की हालत में नहीं हैं। वहीं नंदगढ़ गांव के घायल छात्र आशीष ने पुलिस को झगड़े की वजह बस में चढ़ने को लेकर हुई कहासुनी को बताया है।
बस स्टैंड पर आए दिन होते हैं छात्रों के बीच झगड़े, पुलिस कहीं नजर नहीं आती
बस स्टैंड पर हर दूसरे-तीसरे दिन छात्रों के बीच झगड़े होते रहते हैं। लेकिन इसके बाद पुलिस यहां पर नजर नहीं आती। मंगलवार को भी दो छात्र गुटों के बीच दोपहर काे जमकर लात-घूंसे चले थे। उसके बाद भी बुधवार को बस स्टैंड पर पुलिस की मौजूदगी नजर नहीं आई।
सीने में चाकू घोंपा और उसे घुमा कर निकाला, गिरा तो पेट में मारा चाकू
आरोपी छात्रों के पहले से चाकू था। ये लोग खाली थे। नंदगढ़ गांव के छात्र नवीन के छाती में चाकू से प्रहार किया गया। उसे घुमाकर निकाला गया। नवीन जमीन पर गिर गया। इसके बाद उसके पेट पर चाकू से वार किया गया। छात्र जितेंद्र के कूल्हे में व प्रवीन की पीठ में वार किया गया। नवीन के गिरने के बाद नंदगढ़ गांव के छात्र मौके से फरार हो गए। इसके बाद दूसरे छात्रों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
ईंट-पत्थर भी चले, आरोपी पक्ष का एक युवक भी घायल, रेफर
बस स्टैंड के अंदर हुई कहासुनी के बाद बाहर गेट पर आते ही दोनों छात्र गुटों में काफी देर तक लात-घूंसे चले। इसके बाद पास में पड़़ी हुई ईंटें एक दूसरे पर बरसानी शुरू कर दी। इस दौरान न तो पुलिस कहीं नजर आई और न ही आ-जा रहे लोगों ने बीच बचाव किया। इस दौरान नंदगढ़ गांव के छात्रों की संख्या 10 के करीब थी, जबकि रूपगढ़ गांव के छात्रों की संख्या 6-7 थी। जब एक दूसरे पर ईंटें व लात-घूसे बरसाए जा रहे थे तो उसी दौरान नंदगढ़ गांव के एक छात्र जो पहले से चाकू लिया हुआ था। उसने चाकू निकाल कर वार करने शुरू कर दिए।
परिजनों के बयान से स्थिति होगी स्पष्ट
मृतक नवीन के परिजनों व घायलों के बयान नहीं हो पाए हैं। बयान होने के बाद ही पता चल पाएगा कि छात्रों के बीच झगड़े की असली वजह क्या है। प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि दोनों गुटों के बीच लड़की के साथ की जा रही छेड़छाड़ को लेकर झगड़ा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। हरिओम, थाना प्रभारी, सिविल लाइन जींद।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rJezKe