पात्रता परीक्षा में रविवार को सुबह-सायं के सत्र में 15,185 विद्यार्थी रहे उपस्थित - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 3 January 2021

पात्रता परीक्षा में रविवार को सुबह-सायं के सत्र में 15,185 विद्यार्थी रहे उपस्थित

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का दूसरा चरण रविवार को संचालित किया गया, जिसमें लेवल वन व लेवल 2 की परीक्षा 31 परीक्षा केन्द्राें पर संचालित की गई। सुबह के सत्र में अभ्यर्थी बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे। परीक्षा के दौरान करंट अफेयर के संबंधित सवालों ने राह आसान की तो वहीं वाणिज्य से जुड़े सवालों ने खूब उलझाया। 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक टीजीटी की परीक्षा हुई जबकि शाम के सत्र में तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक पीआरटी की परीक्षा संचालित की गई। सुबह के सत्र में सुबह आठ बजे ही अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्रों में प्रवेश शुरू हो गया था।

केंद्रों पर पुलिसकर्मियों ने संभाला सुरक्षा का मोर्चा

प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर 14 पुलिसकर्मियों की टीम ने मोर्चा संभाले रखा। डीएसपी व एसएचओ ने सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रखी। प्रवेश व परीक्षा समाप्ति पर जाम की स्थिति के नियंत्रण के लिए भी पार्किंग व नाकों पर पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई। हालांकि विभिन्न स्थानों पर जाम की स्थिति भी कुछ समय के लिए उत्पन्न हुई। प्रवेश व परीक्षा समाप्ति के समय पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों को पंक्तिबद्ध कराया।

सुबह के सत्र को 9424 के रोल नंबर जारी किए थे

सुबह के सत्र में 9424 अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी किए गए थे। परीक्षा में 7953 अभ्यर्थी उपस्थित और 1471 अनुपस्थित रहे। इसके बाद सायंकालीन सत्र में 2 लेवल-1 प्राइमरी शिक्षक के 7232 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 8498 अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी किए गए थे, जिसमें 1266 अनुपस्थित रहे।

अभ्यर्थी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से अपनी आंसर-की कर सकते हैं डाउनलोड

एचटेट लेवल-1 (पीआरटी), लेवल-2 (टीजीटी) व लेवल-3 (पीजीटी) से सम्बन्धित सभी विषयों की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर 3 जनवरी को अपलोड कर दी गई हैं। अभ्यर्थी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके तहत किसी परीक्षार्थी को प्रश्र-पत्र बुकलेट में दिए गए किसी भी प्रश्न या उत्तरकुंजी में दिए गए किसी भी प्रश्न के उत्तर (विकल्प) के बारे में कोई आपत्ति हो तो इस सम्बन्ध में पूर्ण तथ्यों सहित चार से आठ जनवरी शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकता है। इस बाबत बोर्ड ने आंसर की भी जारी कर दी है। जिसके तहत उम्मीदवार अपनी आपत्ति ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद किसी प्रश्न के सम्बन्ध में दर्ज करवाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में उस प्रश्न के लिए जमा शुल्क संबंधित परीक्षार्थी को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद वापस कर दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
15,185 students attended the eligibility test on Sunday morning-evening session


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LbJ0bn

ADD











Pages