
शनिवार रात को गंगायचा टोल पर 1000 से ज्यादा ट्रैक्टरों का काफिला आकर रुका था। टोल को फ्री कराने के बाद ये लोग यहीं रात बिताने के लिए सो गए। सुबह 6 बजे के बाद ही जिले में विभिन्न जगह बारिश शुरू हो गई। मगर प्रदर्शनकारियों के हौसले नहीं डिगे। ये लोग नास्ता-पानी के बाद सुबह 9 बजे गंगायचा टोल से खेड़ा बॉर्डर के लिए निकले। काफिले में शामिल बठिंडा के बलबीर सिंह व अमृतसर के सितारा सिंह ने कहा कि किसान का पानी से पुराना वास्ता है। दिन-रात ही जमीन सींचते हैं तो आसमानी पानी से क्या परेशानी होनी थी।
4 दिन में दूसरी बार तोड़े बेरिकेड्स...
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन धीरे-धीरे उग्र होता नजर आ रहा है। दिल्ली जयपुर हाईवे पर गांव संगवाड़ी-भूडला के पास जमा किसानों का एक जत्था दूसरी बार पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गया। इससे पहले 31 दिसंबर को राजस्थान बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़कर करीब 20 किलोमीटर आगे रेवाड़ी की सीमा में गांव संगवाड़ी-भूड़ला के पास हाईवे पर ही बैठ गए थे। अब 7 किलोमीटर और आगे पहुंच गए। यहां पुलिसबलों ने आंसूगैस के गोले, पानी की बौछारों व हल्के बल प्रयोग से किसानों को रोका।
बॉर्डर से धारूहेड़ा तक संभलकर करें सफर; रोडवेज भी वापस लौट रही, आज दिल्ली-गुड़गांव जाने पर संशय
जिले में किसान आंदोलन का असर सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर पड़ना प्रारंभ हो गया है। रविवार को दिल्ली-जयपुर राजमार्ग से दिल्ली कूच की जिद पर अड़े किसानों के बेरिकेड्स तोड़ने के बाद इन रूटों पर रोडवेज की सेवाएं बाधित हो गई। रोडवेज प्रबंधन की तरफ से शाम को इन शहरों के लिए जाने वाली बसों को भी स्थगित कर दिया है।
प्रबंधन की तरफ से सोमवार की स्थिति के अनुसार बसों को रूटों पर भेजने का निर्णय लिया जाएगा। किसानों ने बेरिकेडिंग तोड़ते हुए दिल्ली कूच करने का प्रयास किया तो इसकी वजह से कसौला चौक से लेकर धारूहेड़ा तक दोनों लाइनों पर जाम लग गया। इस जाम की वजह से रोडवेज की शहर से दिल्ली, गुड़गांव, पलवल, सोहना की तरफ जाने वाली बसें जाम में फंस गई।
वहीं रूट बदलकर जयपुर से दिल्ली के लिए चल रही डिपो की भी कई बस इस जाम में फंस गई। वहीं दिल्ली-गुड़गांव से आने वाली भी धारूहेड़ा से आगे नहीं आ पाई है। अब दिल्ली से आ रही बसों को पटौदी रूट से वापस बुलाया जा रहा है। दिनभर रहे बवाल की वजह से दिल्ली-जयपुर राजमार्ग के साथ इससे जुड़े लोकल रूटों पर भी जाम लगा रहा।
रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि अभी सर्वाधिक असर दिल्ली रूट पर है जिसके कारण शाम के समय जाने वाली बसों का संचालन रोक दिया गया है। सोमवार को रूट पर जिस भी तरह के हालात रहेंगे, उसी को देखकर बसों के संचालन का निर्णय लिया जाएगा। ऐसे में सोमवार को दिल्ली और गुड़गांव जाने वाले यात्रियों को सफर पर निकलने से पहले रोडवेज बस स्टैंड की इंक्वायरी नंबर 01274-256751 पर जानकारी लेकर ही निकलें।
पुलिस एडवाइजरी... पटौदी होकर जाएं दिल्ली
किसान आंदोलन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर साहबी पुल मसानी पर यातायात बाधित होने को देखते हुए पुलिस की तरफ से दिल्ली व गुरुग्राम जाने वाले वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। रेवाड़ी से पटौदी होकर गुरुग्राम, दिल्ली यात्रा कर सकते हैं। रेवाड़ी से एनएच 71 से होकर कुलाना से पटौदी-गुरुग्राम होकर दिल्ली की तरफ जा सकते हैं।
अलवर बाईपास से निकलें जयपुर की ओर दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहनों के लिए कपड़ीवास बार्डर से धारूहेड़ा के 75 फुटा रोड से डायवर्सन दिया गया है। यहां से डायवर्ट होने वाले वाहन अलवर बाईपास (भिवाड़ी), टपूकड़ा, तिजारा, किशनगढ़-खैरथल, ततारपुर चौराहा होते हुए कोटपूतली में एनएच-48 पर पहुंच सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rRos8L