सदर थाना क्षेत्र के गांव फिदेड़ी के खेल मैदान में शनिवार शाम को हुई अमित नाम के युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने गांव के ही 6 युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल मामले में नामजद हत्या आरोपियों में से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक अमित कुमार के पिता जसवंत सिंह ने बताया कि उसका छोटा बेटा अमित कुमार शनिवार दोपहर 2.30 बजे अपनी मां और पत्नी को बाइक पर बैठाकर खेल स्टेडियम के सामने स्थित खेतों में गया था। यहां पर पंचायत की जमीन है जो कि उन्होंने पट्टे पर ली हुई है।
यहां पर वह दोनों पशुओं के लिए चारा काट कर रही थी और उसी दौरान अमित खेल स्टेडियम के समीप अजा बस्ती में चला गया। शिकायत में पिता ने आरोप लगाया कि इसी दौरान उसके बेटे पर गांव के छह युवकों ने हमला बोल दिया। झगड़े का शोर सुनकर जब उसकी मां व पत्नी मौके पर पहुंची तो देखा कि आरोपियों द्वारा अमित की डंडों और ईंट-पत्थर से मारपीट की जा रही थी।
आरोपी पहले हुए झगड़े की बात कहते हुए कह रहे थे कि उसे आज मजा चखाते हैं। लाठी-डंडों के हमलों में अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उन दोनों के वहां पहुंचने पर आरोपी उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। तत्पश्चात उन्होंने इसकी जानकारी अपने घर पर दी जिसके बाद पहुंचे अन्य परिजन उसे तत्काल शहर के ट्रामा सेंटर में लेकर पहुंचे।
यहां पर कुछ समय के उपचार बाद अमित की मौत हो गई। हत्या की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान के आधार पर गांव निवासी पवन कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार, निखिल,साहिल, आशीष के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया।
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भारत भूषण ने बताया कि घटना के संबंध में 6 युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने के बाद उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने बताया कि आरोपियों का अमित के साथ मार्च में भी झगड़ा हो गया था जिसके बाद गांव में ही समझौता हो गया था। उस समय किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं कराया गया था।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों और मृतक ने किसी बात को लेकर एक-दूसरे को गाली निकाल दी थी जिसके बाद ही यह झगड़ा हो हुआ था। इस वजह से आरोपी अमित से रंजिश पाले हुए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और उनको पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/389X6Da