शहर के महाबीर नगर में शनिवार सुबह घर के बाहर झाडू निकाल रही महिला की चेन तोड़ने के आरोप में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मौके से पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गांव लिसाना निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी से तोड़ी गई चेन बरामद करने के बाद उसे पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया शहर की महाबीर कॉलोनी निवासी महिला निर्मला देवी शनिवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे अपने घर के बाहर झाडू निकाल रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उनसे धारूहेड़ा चुंगी का रास्ता पूछा।
जैसे ही महिला रास्ता बताने के लिए बाइक के समीप आई तो पीछे बैठे युवक ने उनके गले में पहनी हुई सोने की चेन को तोड़ लिया। चेन तोड़ने के बाद आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, तभी महिला ने शोर मचा दिया। उस समय महिला का बेटा जितेंद्र बाथरूम के पास खड़ा होकर ब्रश कर रहा था, शोर सुनने के बाद वह बाहर आया तो मां ने उन्हें घटना के बारे में बताया।
इसके पश्चात जितेंद्र ने आरोपियों को पीछा करना शुरू कर दिया और कुछ दूरी पर ही बाइक के पीछे बैठे युवक को पकड़ लिया। इस कारण आरोपियों की बाइक फिसल गई। इसके पश्चात एक आरोपी का वोटर कार्ड और दोनों का मोबाइल वहीं गिर गए। तत्पश्चात जितेंद्र ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसने छुड़ाकर भागने का प्रयास किया तो फिर उसे दोबारा से पकड़ लिया। वहीं आरोपी को दूसरा साथी गोकलगढ़ निवासी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।
मौके से बरामद हुए वोटर कार्ड पर रोहित निवासी लिसाना अंकित था। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद उनकी बाइक और मोबाइल व वोटर कार्ड को जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम रोहित निवासी गांव लिसाना बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चेन स्नेचिंग का मामला दर्ज करने के बाद उससे तोड़ी गई चेन को भी बरामद कर लिया।
पुलिस ने रविवार को आरोपी को अदालत में पेश करके आगामी पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है। जांच अधिकारी एसआई कबूलसिंह ने बताया कि आरोपी से की गई प्रारंभिक पूछताछ में उसने पहले किसी वारदात में संलिप्तता होने से इंकार किया है। वहीं दूसरा आरोपी गोकलगढ़ का है, जिसे गिरफ्तार किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी होने के बाद उससे भी पूछताछ की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ob9rN1