शहर के छह सेक्टरों की सीवर और पानी व्यवस्था दो विभागों के बीच फंसी, निगम बोला- विभाग से नहीं आया आदेश - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 2 January 2021

शहर के छह सेक्टरों की सीवर और पानी व्यवस्था दो विभागों के बीच फंसी, निगम बोला- विभाग से नहीं आया आदेश

शहर के छह रिहायशी सेक्टर की सीवर व पानी व्यवस्था बनने पर संकट खड़ा गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार के फरमान के बावजूद नगर निगम ने इन सेक्टर को अभी तक हैंड ओवर नहीं किया। जबकि एचएसवीपी इस बारे में नगर निगम को दो बार पत्र लिख चुका है। चिंता की बात यह है कि इन सेक्टर में सीवर व पानी व्यवस्था बनाने वाले करीब 86 कर्मचारियों का ठेका भी 31 दिसंबर 2020 को पूरा हो गया। जबकि नया टेंडर नहीं किया गया। अब जैसे तैसे करके व्यवस्था बनाई जा रही है। यदि यही हाल रहा तो आने वाले समय में इन सेक्टर के अंदर परेशानी बढ़ सकती है। निगम को इस बारे में अभी निदेशालय से पत्र आने का इंतजार है।

शहर के इन सेक्टरों पर संकट

सेक्टर-12, 13, 7, 14, 15 व 23 में रोड व बरसाती पानी की निकासी ही देख रहा था, लेकिन 24 नवंबर 2020 को सरकार ने फरमान जारी कर सीवर व वाटर सप्लाई की व्यवस्था भी निगम को देखने की जिम्मेदारी थी।

सेक्टर की ड्रेन का बुरा हाल, गंदगी से भरी हुई हैं

सेक्टर के अंदर बरसाती पानी के लिए जो ड्रेन बनाई गई हैं, उनका बुरा हाल है। इन ड्रेन में गंदगी भरी हुई है। सेक्टर-15 एचएसवीपी कार्यालय के पास ही इस तरह की समस्या बनी हुई है। जबकि यह व्यवस्था नगर निगम को सौंपी गई है। भारी बरसात में यह चूक सेक्टरवासियों के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है।

पहला पत्र 27 नवंबर 2020 को लिखा था। इसके बाद कोई रिपलाई नहीं आया तो तीन दिसंबर 2020 को पत्र लिखा। परंतु अभी तक इन सेक्टर को नगर निगम ने हेंड ओवर नहीं किया। अब जो कर्मचारी यहां सीवर व पानी व्यवस्था बनाते थे उनका टेंडर भी पूरा हो गया। पवन, एक्सईएन एचएसवीपी सोनीपत ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sewer and water system of six sectors of the city got stuck between two departments, the corporation said - the order did not come from the department


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/389ms45

ADD











Pages