युवक के सिर पर लाठी से हमला कर पर्स, मोबाइल व बाइक लूटी - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 2 January 2021

युवक के सिर पर लाठी से हमला कर पर्स, मोबाइल व बाइक लूटी

साल बदला, लेकिन लूट की वारदात कम नहीं हो रही है। इस बार लुटेरों ने कुंडली थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने बाइक सवार युवक के सिर में लाठी मारी और उसके गिरते ही बाइक, मोबाइल व पर्स लूट लिया। आरोपी युवक को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कुंडली थाना पुलिस 3-4 युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

मनौली निवासी दीपक पुत्र घासी राम ने बताया कि वह कुंडली की जेएससी कंपनी में काम करता है। वह ड्यूटी समाप्त करने के बाद बाइक से गांव जा रहा था। जब ड्रेन नंबर आठ के कच्चे रास्ते पर पहुंचा तो एक युवक ने उसके सिर पर लाठी से हमला किया। लाठी लगते ही वह बाइक समेत जमीन पर गिर गया। इस बीच वहां पर 3-4 युवक और आ गए।

उन्होंने उसका पर्स, बाइक की चाबी व मोबाइल लूट लिया। वे उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। आरोपियों ने उसका मोबाइल, बाइक, पर्स लूटा है। पर्स में करीब तीन सौ रुपए थे। उसने एक राहगीर के मोबाइल से अपने परिवार वालों को घटना की सूचना दी। जिस वजह से उसका चचेरा भाई सतबीर मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। कुंडली थाना पुलिस ने दीपक के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

29 दिसंबर को चेन लूटी

करनाल के श्यामगढ़ निवासी राजबीर सिंह ने बताया था कि उसकी टीडीआई मॉल में कंफेक्श्नरी की दुकान है। देर रात दुकान से अपनी कार द्वार करनाल जा रहा था। रोडियो माल के पास तीन युवकों ने उसे लिफ्ट मांगी। जब वह एथनिक इंडिया के सामने पहुंचा तो आरोपियों ने उससे कार रोकने को बोला। उसने जैसे ही कार को रोका तो उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। आरोपियों ने उसके गले से तीन तोले की सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए।

वैन सवार को लूटा

अंबाला के बराड़ा निवासी इशांत ने बताया था कि वह किसी काम से दिल्ली गया था। वह दिल्ली के जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से पानीपत जाने के लिए ईको वैन में सवार हो गया था। कार सवार युवकों ने अचानक स्प्रे निकालकर उसके चेहरे पर मार दिया। स्प्रे नशीला होने के कारण वह बेसुध हो गया। जब उसे होश आया तो उसने खुद को राई व बहालगढ़ के बीच में पाया। उसे बेसुध कर बदमाश उसके 70 हजार व आईफोन-11 लूट ले गए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Looted purse, mobile and bike, attacking youth with head sticks


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KUrEQx

ADD











Pages