जरूरतमंद छात्रों को दी छात्रवृत्ति, निगम पार्षदों को किया सम्मानित - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 3 January 2021

जरूरतमंद छात्रों को दी छात्रवृत्ति, निगम पार्षदों को किया सम्मानित

रोहट गांव में एक आयाेजित कार्यक्रम कम में का आयोजन कर नगर निगम, सोनीपत के चुनावों में चुनकर आए दो पार्षदों का स्वागत किया। इस दौरान समाज कल्याण परिषद की तरफ से जरूरतमंद छात्राें को छात्रवृत्ति भी दी। समाज कल्याण परिषद के सचिव अधिवक्ता हिम्मत सिंह दहिया की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में दहिया खाप प्रधान महावीर दहिया ने नवनियुक्त निगम पार्षद सूर्या दहिया व नीतू दहिया का पगड़ी बांधकर स्वागत किया।

वहीं परिषद सदस्यों ने स्मृति चिह्न भेंट किए। इस दौरान एमबीए की पढ़ाई करने वाले जरूरतमंद छात्रों को परिषद की तरफ से छात्रवृत्ति दी ताकि वे अपनी पढ़ाई को जारी रख सके। इस दौरान खाप प्रधान महावीर दहिया ने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे अपनी विचारधारा को बेहतर बनाकर रखें, तभी वे कामयाबी के पथ पर दौड़ लगा सकते हैं। कार्यक्रम में मास्टर सोमबीर आर्य ने मंच संचालन किया। इस दौरान मास्टर भीम सिंह, दिलावर दहिया, बिजेंद्र, ज्ञानेंद्र, प्राचार्य धर्मप्रकाश, राजेश दहिया,नरेंद्र दहिया व संतोष दहिया आदि मौजूद रहे।

विद्यार्थियों की परेशानी, दिल्ली बंद के बीच कैसे प्रैक्टिकल देने पहुंचें

दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के अंतर्गत होने वाले सेमेस्टर एग्जाम को लेकर विद्यार्थी परेशान है। विद्यार्थियों का कहना है कि विवि की ओर से पांच से सात जनवरी तक विद्यार्थियों को एग्जाम के लिए कैंपस में बुलाया जा रहा है, कोरोना एवं किसान आंदोलन को देखते हुए समय पर पहुंचना हर विद्यार्थी के लिए मुश्किल है। खासकर दिल्ली क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों के लिए बड़ी परेशानी है।

विद्यार्थियों का कहना है कि विवि परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित करनी चाहिए तब तक जब तक यह किसान आंदोलन के चलते दिल्ली मार्ग बाधित नहीं हो। वहीं दूसरी ओर विवि प्रशासन का कहना है कि विवि हमेशा विद्यार्थियों के साथ रहा है, लेकिन विद्यार्थियों का यह समझना होगा कि यह प्रैक्टिकल एग्जाम है जाे कैंपस में ही पूरा किया जा सकता है। विवि अन्य परीक्षा अभी भी ऑनलाइन ही ले रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b4C6zJ

ADD











Pages