कार सवार बदमाशों ने चालक से मारपीट कर लूटी स्कार्पियो - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 3 January 2021

कार सवार बदमाशों ने चालक से मारपीट कर लूटी स्कार्पियो

खोल की पहाड़ियों में एक कार में सवार होकर आए बदमाश चालक से मारपीट करके उसकी स्कार्पियो लूट ले गए। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम में लूट की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने लूट का केस दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

गांव खोल निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उसके पास स्कार्पियो है जिसका वह किराए पर लेकर जाता है। 2 जनवरी की रात को वह किसी काम से रेवाड़ी गया था और रात को वापस अपने घर लौट रहा था। जब वह गांव के समीप पहाड़ियों में पहुंचा तभी एक कार चालक ने उसकी स्कार्पियो को ओवरटेक किया। ओवरटेक करने के बाद चालक ने अपनी कार को उसकी स्कार्पियो के आगे लगा दिया। इसके बाद कार से उतरे तीन बदमाशों ने उससे एक्सीडेंट करने की बात कहते हुए नीचे उतार लिया।

जब उसने कहा कि वह तो कोई एक्सीडेंट नहीं करके तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करना प्रारंभ कर दिया और इसके पश्चात एक बदमाश स्कार्पियो की ड्राइवर सीट पर काबिज हो गया। आरोपियों ने उसे मारने की धमकी दी जिससे वह डर गया। इसके बाद बदमाश उसकी स्कार्पियो और अपनी कार को वापस कुंड की तरफ ले भागे। तत्पश्चात पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3onQ8Qs

ADD











Pages