कॉलेजाें में अब धूम धड़ाके से होगा टैलेंट सर्च कार्यक्रम, फिर मनाया जाएगा यूथ फेस्टिवल - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 3 January 2021

कॉलेजाें में अब धूम धड़ाके से होगा टैलेंट सर्च कार्यक्रम, फिर मनाया जाएगा यूथ फेस्टिवल

कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब ऑनलाइन व ऑफलाइन कक्षाएं लगानी शुरू हुई है। इस बार देरी से हुए दाखिलों की वजह से टेलेंट सर्च समारोह और यूथ फेस्टिवल भी लेट हुए हैं। जनवरी में कॉलेजों में टेलेंट सर्च कार्यक्रम होंगे। इसके लिए कॉलेज अपने स्तर पर तैयारी कर रही हैं। इसके बाद एमडीयू यूथ फेस्टिलवल की तारीख देगी।

कॉलेज प्राचार्यों द्वारा अपने स्तर पर प्रतिभा खोज कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अगले सप्ताह कॉलेजों में प्रतिभागिता के लिए नोटिस लगाया जाएगा। राजकीय कॉलेजों में तो इसके लिए बाकायदा ट्रायल हो भी चुके हैं। आमतौर पर यूथ फेस्टिवल अक्टूबर व नवंबर के बीच आयोजित किए जाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के चलते देरी तक चली दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके बाद यूथ फेस्टिवल की तारीख आएगी।

उत्साह बढ़ाने के लिए प्रोग्राम की बेहतर योजना

साउथ पॉइंट कैंपस के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने बताया कि टैलेंट सर्च प्राेग्राम के रूप में यह एक अच्छी शुरुआत है। राजकीय महिला महाविद्यालय, मुरथल के प्रवक्ता सुनील पंवार ने बताया कि इसके लिए औपचारिक ट्रायल कर लिया गया हैं। जीवीएम की प्रिंसिपल डॉ. ज्योति जुनेजा ने बताया कि प्रतिभा खोज कार्यक्रम को बेहतर बनाने की योजना बनाई जा रही है।

60 हजार का बजट किया आवंटित

युवा प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य के साथ उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को बजट भी जारी किया है। इसमें हर सरकारी कॉलेज को 60 हजार का बजट दिया गया है। जिससे वे इन गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित कर सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Talent search program will now be done in college with great fanfare, youth festival will be celebrated again


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xa5tYU

ADD











Pages