
कोरोना वैक्सीनेशन से पहले 7 जनवरी को आयोजित ड्राई-रन (रिहर्सल) को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही हैं। सोमवार को स्वास्थ्य निदेशालय की सीएमओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस (वीसी) है। सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि वीसी में ड्राई-रन को लेकर गाइडलाइन दी जाएगी। साथ ही एनएचएम की ओर से डॉक्टर को ट्रेनिंग दी जाएगी। सिविल अस्पताल सहित तीन केंद्राें पर ड्राई रन किया जाएगा।
इसमें 25-25 हेल्थ वर्कर को बुलाया जाएगा। इसमें व्यक्ति को इंजेक्शन नहीं लगाया जाएगा, लेकिन इसके अलावा पूरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसका मकसद है कि टीकाकरण के दौरान बिना गलती के समय पर वैक्सीन लगाई जा सके। इससे पहले शनिवार काे प्रदेश में सिर्फ पंचकूला में ड्राई रन हुआ है। वहां से मिले अनुभव की जानकारी भी सीएमओ के साथ शेयर की जाएगी। 7 जनवरी काे प्रदेश के सभी जिलाें में ड्राई-रन होना है।
25 नए केस, 4 नाबालिग समेत 15 ने कोरोना को हराया
सीएमओ डॉ. वर्मा ने बताया कि रविवार को कोरोना के 25 नए केस मिले। जबकि 4 नाबालिग समेत 15 लोगों ने कोरोना को हरा दिया। उनको डिस्चार्ज कर दिया गया। पॉजिटिव में 60 साल से ऊपर उम्र के 4 लोग है। एक व्यक्ति 85 साल के हैं। मॉडल टाउन, सेक्टर-6, रिफाइनरी टाउनशिप, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, एनएचबीसी, सेक्टर-12, संजय कॉलोनी, गोपाल कॉलोनी, बिजावा, ददलाना, खोजकीपुर, सेक्टर-11, विवेक मोहल्ला, विराटनगर, सिवाह से पॉजिटिव केस मिले हैं। रविवार को 615 सैंपल लिए गए। कुल पॉजिटिव 10 हजार 567 केसों में से 147 एक्टिव हैं। अब तक 148 मौतें हो चुकी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hEatyq