
कोरोना काल की त्रासदी सामने आई है। कोरोना के समय बंद हुआ जीटी रोड पुलिस लाइन के पास स्थित प्रसिद्ध होटल स्वर्ण महल अब नीलाम होने जा रहा है। इंडियन ओवरसीज बैंक इसकी नीलामी कराने जा रहा है। बैंक ने बोली के लिए इसकी रिजर्व प्राइस 35 करोड़ रुपए रखी गई है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि नीलामी के इच्छुक लोगों को पहले होटल का निरीक्षण कराया जाएगा।
मॉडल टाउन के कारोबारी सतीश गोयल के परिवार ने इंडियन ओवरसीज बैंक से लोन लेकर स्वर्ण महल बनाया था। इसमें हवेली रेस्टोरेंट व स्वर्ण महल होटल चल रहा था। शहर के बड़े-बड़े लोगों की यह पहली पसंद हुआ करता था। कोरोना के दौरान 27 जुलाई 2020 को जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) ने निर्माण में कई खामियां निकालकर इसे सील कर दिया था। उस वक्त स्वर्ण महल के पास ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट नहीं था। अभी 18 दिन पहले ही ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट लेने के बाद डीटीपी ने सील खोला था। डीटीपी की निगरानी में ही स्वर्ण महल का कंस्ट्रक्शन चल रहा था, लेकिन अचानक से रविवार को नीलामी कराने बड़ी सूचना आई।
35 करोड़ है रिजर्व प्राइस, 10% पहले जमा करना होगा
बोली लगाने के लिए बैंक ने 3.50 करोड़ रुपए की धरोहर राशि (अर्नेस्ट मनी डिपोजिट) जमा करने की शर्त रखी है। बैंक ने 11 जुलाई 2016 तक ब्याज और लागत 16.69 करोड़ रुपए तय की थी। जो लगातार बढ़ता गया। अब बैंक इसकी नीलामी करने जा रहा है।
3.87 वर्ग एकड़ में फैला है स्वर्ण महल
समालखा तहसील क्षेत्र के झट्टीपुर में 3.875 एकड़ में बने इस होटल की जगह विशेष वूलन मिल्स था। इसका स्वामित्व मॉडल टाउन निवासी सतीश गोयल, उनके भाई संजीव, परिवार की सुदेश रानी व स्वाती गोयल के पास है।
21 जनवरी को नीलामी, 14 जनवरी को निरीक्षण
इंडियन ओवरसीज बैंक के अधिकारी साहिल ने बताया कि नीलामी में भाग लेने वाले को 14 जनवरी को निरीक्षण कराया जाएगा। ताकि वह देख ले। 21 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ऑनलाइन नीलामी होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rQ2eEk