दो दिन के प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को देंगे पार्टी समर्पण के टिप्स - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 3 January 2021

दो दिन के प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को देंगे पार्टी समर्पण के टिप्स

भाजपा के 9 व 10 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए रविवार को खोल व बावल मंडल के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। मीटिंग मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के लिए जिम्मेदारी सौंपने के साथ रूपरेखा तय की गई।

खोल मंडल की मीटिंग प्रधान जितेंद्र जीतू की अध्यक्षता में माजरा स्थित कार्यालय में हुई जिसमें जिला प्रभारी अजीतसिंह कलवाड़ी विशेष रूप से मौजूद रहे। जिला प्रधान ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए देश और पार्टी के प्रति समर्पण जरूरी है। शिविर को प्रदेश स्तरीय नेता संबोधित करते हुए पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देंगे।

इस अवसर पर जिला सचिव कुलदीप चौहान व मुकेश यादव को खोल शिविर का संयोजक मनोनीत किया गया। चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ.अरविंद यादव ने भी विचार व्यक्त किए। मीटिंग में राजेश चौहान, देशराज यादव, जीवनराम गर्ग, जयभगवान यादव, दयानंद चेयरमैन, हेमलता तंवर, सीमा, रविदत्त, संजय यादव, देवेंद्र यादव, प्रकाश यादव मौजूद रहे।

बावल मंडल कार्यकर्ताओं की मीटिंग रविवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मीटिंग में जिला उपाध्यक्ष अमित यादव विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय शिविर में पार्टी के हर पदाधिकारियों और कार्यकर्ता को पार्टी की नीतियों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर पदाधिकारियों को शिविर संबंधित दायित्व सौंपने के साथ स्थान का भी चयन किया गया। मीटिंग में बावल नपा प्रधान अमरसिंह महलावत, ब्लॉक समिति चेयरमैन वीरेंद्र छिल्लर, सरपंच ईश्वर प्राणपुरा, सतीश शर्मा, महेश नैचाना, हीरालाल सरपंच पनवाड़,डालचंद, पुष्पा बधराना, ललित शर्मा, ओम प्रकाश चौहान मौजूद रहे।

16 जनवरी से, पार्टी की उपलब्धियों व नीतियों की जानकारी दी जाएगी

नांगलमूंदी गांव जैनाबाद में स्थित एक वाटिका में भाजपा मंडल डहीना के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक को भाजपा जिला संयोजक बलजीत सिंह व जिला सचिव सुभाष ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डहीना मंडलाध्यक्ष राकेश यादव ने की। जिला संयोजक बलजीत ने 16 जनवरी से दो दिवसीय होने वाले प्रशिक्षण शिविर के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए जिम्मेदारियां सौंपी।

उन्होंने बताया कि भाजपा प्रशिक्षण शिविर में पार्टी की उपलब्धियों व उनकी नीतियों के बारे में हर कार्यकर्ताओं को समझाना है, ताकि हर कार्यकर्ता पार्टी की उपलब्धियों को जानकर गांव-गांव व घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में बताएं और पार्टी से जोड़ने का काम करें।

बैठक में मंडल अध्यक्ष राकेश यादव एडवोकेट, धर्मेन्द्र कुमार, अजय कुमार यादव, राजेन्द्र शर्मा, राहुल यादव, कुलदीप आर्य, विनोद देवी, ममता देवी, पंकज कुमार व सूबेदार राकेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रेवाड़ी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KX8LfQ

ADD











Pages