नगर निकाय चुनाव में विजेता रहे प्रत्याशियों के नामों की अधिसूचना (नोटिफिकेशन) राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी। इसके साथ ही अब नव चयनित उम्मीदवारों के शपथ ग्रहण समारोह की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। संभावना है कि यह अगले सप्ताह आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह होते ही चुने गए प्रत्याशी अपना कार्यभार संभाल लेंगे।
इस बीच नगर निगम का भवन अब तक तैयार नहीं होने के चलते नगर निगम की नई सरकार को अभी पुराने ही भवन से बैठक करनी होगी। उनके लिए इंजीनियरिंग ब्रांच को अपने रूम खाली करने होगे। यही नहीं अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त को भी मौजूदा रूम खाली करना पड़ सकता है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इंजीनियरिंग ब्रांच को जहां एक ओर सेक्टर तीन में फायर बिग्रेड कार्यालय में शिफ्ट किया जाएगा तो वहीं, अतिरिक्त निगम आयुक्त को दूसरा रूम अलाट किया जाएगा। सिर्फ यहां चीफ इंजीनियर ही बैठेंगे। नगर निगम सोनीपत का पहला चुनाव 27 दिसंबर को हुआ था, जिसका परिणाम 30 दिसंबर को जारी हुआ। जिसके आधार पर नगर निगम आयुक्त की ओर से सभी चयनित उम्मीदवारों के नाम भेज दिए गए। उसी आधार पर चुने गए प्रत्याशियों के नामों की अधिसूचना जारी कर दी है।
शपथ ग्रहण के बाद शुरू होने वाली हाउस की बैठकों को लेकर भी रणनीति शुरू हो गई है। डिप्टी मेयर का चुनाव भी होना बाकी है। जब हाउस की बैठक होगी तो पार्षद बहुमत के आधार एक पार्षद को उपप्रधान की कुर्सी पर बैठाएंगे। उपप्रधान की दावेदारी के लिए भी पार्षद एक-दूसरे से संपर्क साध रहे हैं। कांग्रेस की ओर से सबसे बड़ी जीत के नायक बिजेन्द्र मलिक तो भाजपा की ओर से इंदू वलेचा ने अपना दावा ठोका है। हालांकि काफी कुछ आजाद उम्मीदवार के रूख पर निर्भर करेगा। वहीं इसका चुनाव सरकार की संतुष्टि पर तय करेगा वह कब करवाती है, रोहतक सहित अन्य निगमों में डिप्टी मेयर के लिए डेढ़ से दो साल तक का इंतजार करना पड़ा है। इस बीच विजयी उम्मीदवारों ने भाजपा में प्रदेश ओमप्रकाश धनखड़ तथा कांग्रेस पार्षदों ने पूर्व सीएम हुड्डा से जीत का आशीर्वाद हासिल किया।
नगर निगम के नए भवन का निर्माण कार्य अभी जारी है, संभावना है कि इसमें अभी दो माह और लग सकते हैं तब तक हाउस की बैठक के लिए इंजीनियरिंग ब्रांच को सेक्टर तीन में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त के कक्ष को भी बदला जाएगा। - ठाकुरलाल शर्मा, चीफ इंजीनियर, नगर निगम, सोनीपत।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KP0jzm