
नई दिल्ली .दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशेन की तरफ से एक खास तरह के थर्मल इमेजिंग कैमरे की तस्वीर जारी की गई है। यह कैमरा एक यात्री के सिर की थर्मल इमेज बनाता नजर आ रहा है। इस कैमरे से चीन और हांगकांग से आने वाले यात्रियों की थर्मल इमेज देखी जा रही है। थर्मल इमेजिंग कैमरा तापमान के हिसाब से अलग-अलग रंग को डिस्प्ले पर दिखाता है। गर्म को लाल और ठंडे को यह कैमरा नीले रंग से दिखाता है। चीन और हांगकांग से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए इस तरह के कैमरे दूसरे बड़े एयरपोर्ट पर भी लगाए गए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव प्रति सूदन ने बुधवार काे कहा कि अभी तक चीन से आए यात्रियों की जांच में नोवल कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। सुश्री सूदन ने कहा,‘जनवरी 21 तक कुल चीन से 43 फ्लाइटों से आए 9156 यात्रियों की जांच की गई है और किसी में भी इस वायरस के संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। हम पूरी तरह अलर्ट हैं और हमारी तैयारियां पूरी हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि चीन से आने वाले यात्रियों को यह भी आग्रह किया गया है कि किसी भी तरह की कोई दिक्कत होेने पर वे तुरंत अपने आसपास के जन स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर रिपोर्ट करें। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा नागर विमानन मंत्रालय की ओर से किए गए उपायों के तहत स्वास्थ मंत्रालय की वेबसाइट पर एक ‘ट्रेवल एजवाइजरी’ जारी की गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली सहित मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोचीन में हवाई अड्डा स्वास्थ्य संगठनों को चीन से आने वाले यात्रियाें की जांच करने के निर्देश दिए हैं। ये इन सातों हवाई अड्डों पर जांच का काम करेगी।
कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द, जुकाम, खांसी और बुखार होता है। फिर यह बुखार निमोनिया का रूप ले सकता है और निमोनिया किडनी से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों को बढ़ा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tIoYNk