
श्री जयराम आश्रम गोशाला में चल रहे वार्षिक उत्सव का समापन रविवार काे हाे गया। तीन दिवसीय ब्रह्मचारीजयराम दास पंचायती गोशाला के इस कार्यक्रम में आकर गो भक्तों ने लाखों रुपए दान किए। इसके अलावा पशुओं के लिए चारा भी दिया। बेरी गोशाला कमेटी के अनुसार 51 हजार रुपए या इससे अधिक दान देने वाल दानवीरों का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। गोशाला के मेन गेट से दानवीरों को बैंडबाजे के साथ गोशाला के अंदर तक लाया गया। इसके बाद उन्हें पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर समानित किया। इस मौके पर हरियाणा से लोकगायकों ने देशभक्ति गीत व रागिनी गाकर श्रोताओं का मनोरंजन किया। गऊशाला उपप्रधान धर्मपाल पाली, सचिव रामधन जागड़ा ने बताया कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद डाॅ. अरविन्द शर्मा ने 5 लाख रुपए, सुरेन्द्र और नवीन चुल्यान पाना बेरी ने 1 लाख 11 हजार रुपए, धर्मबीर दूबलधन ने 1 लाख 11 हजार रुपए, नीरज हिन्दयान पाना बेरी ने 1 लाख 11 हजार रुपए, प्रधान बिल्लू पहलवान ने 1 लाख 11 हजार रुपए, नरेश ठेकेदार मांगावास ने 1 लाख 11 हजार रुपए, सूबेदार महेन्द्र सिंह माजरा दूबलधन ने 1 लाख 11 हजार रुपए, पार्षद राजीव ने 51 हजार रुपए, मास्टर श्रीओम अहलावत बहराना ने 51 हजार रुपए, बलबीर देशराम ने दूबलधन 51 हजार रुपए, जयप्रकाश दूबलधन ने 51 हजार, रोहित बालन्द ने 51 हजार, उमेद बेरी ने 51 हजार रुपए, आजाद भानजा बेरी ने 51 हजार रुपए का दान गऊशाला में दिया है। इस अवसर पर उपप्रधान धर्मपाल, सचिव रामधन जागड़ा, राज शर्मा, सूबेदार धीर सिंह, बहादुर सिंह, प्रधान बिल्लू, डाॅ. जगदीश कादयान, बहादुर सिंह, बिट्टू बेरी, सूबेसिंह माजरा, सतबीर दूबलधन, सुरेन्द्र, शिव बालन्द, चरण सिंह माजरा मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uUeA5J