गांव पीली मंदोरी में दो दिवसीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 15 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में सोनीपत की रिढ़ाना टीम ने ढाणी ढाका को 34 के मुकाबले 27 अंकों से पराजित किया। नहराना की टीम ने ठुइयां बी को टीम को 33 के मुकाबले 14 अंकों से पराजित किया। ठुइयां ए टीम ने दड़बा को 41 के मुकाबले 22 अंकों से पराजित किया। पीली मंदोरी बी ने जसानियां को 20 के मुकाबले 19 अंकों से पराजित किया। समाजसेवी सुयशपाल डूडी ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन होने से ग्रामीण प्रतिभा को आगे आने का मौका मिलता है। यही प्रतिभा आगे चलकर देश व प्रदेश में नाम रोशन करती है। इस अवसर पर कोच विनोद गोरछियां, जयदेव, विनोद, सतबीर गोदारा, उमेद माचरा, भरतलाल, हेमराज, बिल्लू ज्याणी, सुरेश, राज गोदारा, रामकुमार डूडी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SSqxAD