सीएमसी अस्पताल का रेडियोलॉजिस्ट और उनकी पत्नी, आईसीयू की स्टाफ नर्स, जीएच का एलटी, पुष्पा कॉॅम्प्लेक्स में मोबाइल विक्रेता पॉजिटिव मिला - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday 17 August 2020

सीएमसी अस्पताल का रेडियोलॉजिस्ट और उनकी पत्नी, आईसीयू की स्टाफ नर्स, जीएच का एलटी, पुष्पा कॉॅम्प्लेक्स में मोबाइल विक्रेता पॉजिटिव मिला

जिले में सोमवार को 29 नये कोरोना संक्रमित मिलने से आंकड़ा 1346 पहुंच गया है। राहत की बात यह कि 1129 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। नगर निगम में मेयर का पीए संक्रमित मिलने के बाद निगम प्रशासन ने एहतियातन सोमवार और मंगलवार को सभी कार्यालयों को बंद रखने का फैसला लिया है। बकायदा पोस्टर तक चस्पा किया है ताकि जनता तक संदेश पहुंच सके। निगम के प्रत्येक कार्यालय व परिसर को सेनिटाइज किया जा रहा है।

बैंड संचालक की पत्नी भी संक्रमित मिली
आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. जया गोयल के अनुसार सोमवार को मिले 29 संक्रमितों में लक्षण व बिना लक्षण वाले रोगी हैं। कैमरी रोड स्थित नगर निगम बोर्ड के पास रहने वाली 34 वर्षीय सीएमसी अस्पताल के आईसीयू में कार्यरत स्टाफ नर्स, इसी अस्पताल में कार्यरत अर्बन एस्टेट में रहने वाले रेडियोलॉजिट और उनकी पत्नी, सिविल अस्पताल के मलेरिया विभाग में कोविड सैंपल क्लेक्शन सेंटर में 39 वर्षीय लैब टेक्निशियन, गोरछी में गोयल भट्‌ठा के पास 65 वर्षीय वृद्धा, भेरिया में डिस्पेंसरी के पास 15 वर्षीय लड़का, विजय नगर में कोविड से जान गंवाने वाले महाराजा बैंड के मालिक की 51 वर्षीय पत्नी, 25 वर्षीय विवाहिता, मॉडल टाउन में 38 वर्षीय ब्यूटिक संचालिका वासी नरूला पार्क, न्यू मॉडल टाउन में 59 वर्षीय रि. बिजली कर्मी, एचपी कॉटन मिल में 23 वर्षीय डेटा एंट्री ऑपरेटर वासी भगत सिंह नगर, एचपी काॅटन मिल में 44 वर्षीय वर्कर वासी भगाना रोड नहर कॉलोनी, अयोध्या से लौटे जिंदल स्टील में 34 वर्षीय वर्कर वासी शिव काॅलोनी, पीएलए में 36 वर्षीय मेड वासी जयदेव काॅलोनी, रेवाड़ी से लौटी बड़वाली ढाणी हनुमान मंदिर के पास 27 वर्षीय विवाहिता, सैनियान मोहल्ला में 59 वर्षीय बीएएमएस डॉक्टर व उनकी 52 वर्षीय पत्नी, शिव पार्क वासी नागोरी गेट स्थित सुपर जोन वॉच हाउस के 45 वर्षीय संचालक व इनकी 40 वर्षीय विवाहिता, शांति नगर में 9 वर्षीय बच्ची, प्रीति नगर में 42 वर्षीय व्यक्ति, संत नगर में 33 वर्षीय व्यक्ति, जींद के पीएनबी में 29 वर्षीय मैनेजर वासी डोगरान मोहल्ला, सेक्टर-14 में 62 वर्षीय रि कर्मी, बैंक काॅलोनी हांसी में 55 वर्षीय महिला, पुष्पा काॅम्प्लेक्स में सुरभि माेबाइल शॉप का 27 वर्षीय संचालक वासी उत्तम नगर, सिटी थाना रोड स्थित नीम वाला मोहल्ला में 67 वर्षीय रि. अकाउंटेंट, 37 वर्षीय व्यक्ति, मंगलम लैब में कोविड टेस्टिंग में 44 वर्षीय एक महिला डॉक्टर भी संक्रमित मिली है।

इधर,.... रोटरी क्लब के प्रधान ने वायरल पोस्ट को गलत बताया
रोटरी क्लब के प्रधान मोहित गुप्ता का कहना है कि रोटरी क्लब के अभी तक तीन सदस्य संक्रमित हुए हैं। इनमें एक सदस्य से दो और सदस्य संक्रमित हुए हैं। इनके संक्रमण का काॅन्टेक्ट कोई स्वास्थ्य अधिकारी या कर्मचारी नहीं है। सोशल मीडिया पर क्लब सदस्यों को लेकर वायरल एक पोस्ट को उन्होंने गलत बताया।

मैनपावर बढ़ाने पर जोर : डीसी रेट पर रखे जाएंगे 15 लैब टेक्नीशियन
एनएचएम ने कोविड-19 के तहत मैनपावर बढ़ाने के लिए सिविल सर्जन को 15 लैब टेक्नीशियन की डीसी रेट पर नियुक्ति के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन एलटी को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए नियुक्त किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नगर निगम में मेयर ऑफिस के सामने सेनिटाइज करता कर्मचारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y6uRzO

ADD











Pages