6 सवारियों ने किया अवध असम एक्सप्रेस में सफर, जींद से न कोई चढ़ा न उतरा - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday 14 September 2020

6 सवारियों ने किया अवध असम एक्सप्रेस में सफर, जींद से न कोई चढ़ा न उतरा

कोरोना के चलते ट्रेनों के बंद होने के 172 दिन बाद जींद जंक्शन पर अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन शाम को 7:10 बजे पहुंची। यहां से न तो कोई सवारी चढ़ी न ही उतरी। 6 सवारियों के साथ ट्रेन को लालगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया। वापसी के लिए यह ट्रेन लालगढ़ से शाम 7:50 बजे चलेगी और 15 सितंबर को सुबह 4 बजे जींद पहुंचेगी। ऋ

रोहतक होते हुए दिल्ली की ओर रवाना होगी। इसके लिए भी अभी दो ही ट्रेन बुक हुई है। स्टेशन अधीक्षक ने सवारियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोलदारे व थर्मल स्कैनिंग के इंजाम किए थे। ट्रेन आने के समय 6 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। जो यात्रियों को कोविड नियमों के पालन करने के लिए जागरुक करेंगे और नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना करेंगे।

यह है स्टेशन की तैयारी

  • सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए गोलदार घेरे बनाए गए हैं
  • मेनगेट पर इंट्री पहले थर्मल स्कैनिंग की जाएगी।
  • नियमों को पालन कराने और यात्रियों को जागरुक करने को प्रत्येक प्लेटफार्म पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
  • नियमों की अह्वेलना करने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
  • रिजर्वेशन कराने पर ही सफर की अनुमति

6 सवारियों ने किया है सफर

अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन शाम 7:10 बजे जींद रेलवे जंक्शन पर पहुंची और 6 यात्रियों ने ही रिजर्वेशन ट्रेन में सफर किया है। अभी यात्री कम ही आए है और आगे धीरे-धीरे व्यवस्था सुधरने की संभावना है। जयप्रकाश, स्टेशन अधीक्षक रेलवे जंक्शन जींद।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
6 riders traveled in Awadh Assam Express, neither landed from Jind


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Fky9JN

ADD











Pages