करवा चौथ उत्सव की तैयारियां महिलाओं ने शुरू कर दी है। बाजारों को इसको लेकर खरीदारी बढ़ गई है। सर्राफा बाजार में लाइट वेट आभूषण की डिमांड ज्यादा है। इसमें मंगलसूत्र, रिंग, चुटकी इत्यादि शामिल हैं। वहीं कपड़ा मार्केट में भी खासी खरीदारी बढ़ी है। महिलाएं साड़ी और सूटों की खरीदारी करने पहुंच रही हैं। सर्राफा, कपड़ा, कास्मेटिक व साज श्रृंगार की वस्तुओं का 4 करोड़ के करीब का करवा चौथ का कारोबार शहर के बाजार में होने का अनुमान है।
शहर में 250 के करीब छोटी-बड़ी ज्वैलरी दुकान और 45 के करीब शोरूम हैं। सोने और चांदी के भाव में भी लगातार उतार-चढ़ाव आ रहा है। एक करोड़ के आसपास का बाजार हर दिन इन दिनों बताया गया है। ज्वेलर्स एसोसिएशन प्रधान संजय जैन ने बताया कि नवरात्रों के बाद करवा चौथ को लेकर बाजार में खरीदारी शुरू हुई है। लाइट वेट आभूषण पसंद किए जा रहे हैं। शादियों की एडवांस बुकिंग भी आने लगी है। लंबे समय बाद बाजार में कुछ कारोबार की उम्मीद हुई है।
इन दिनों कपड़ा मार्केट में भी खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ी है। शहर में 200 से अधिक महिलाओं के सूट, साड़ी की दुकानें हैं। शहर में कपड़ा मार्केट के अलावा कच्चे क्वार्टर व अन्य बाजारों में खरीदारी हो रही है। क्लाथ मार्केट प्रधान श्याम ने बताया कि करवा चौथ को लेकर आकर्षक डिजाइन की साड़ियों व सूट आए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oAxl5h