चाैकी में छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची युवती, पुलिस ने कहा- अपनी सेफ्टी खुद करो - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 31 October 2020

चाैकी में छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची युवती, पुलिस ने कहा- अपनी सेफ्टी खुद करो

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से बुधवार शाम काे सुभाष पार्क में घूमने के लिए निकली युवती से एक्टिवा सवार ने छेड़छाड़ की। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। अगले दिन सीसीटीवी की वीडियो फुटेज लेकर युवती हाउसिंग बोर्ड चौकी में पहुंची तो पुलिस ने मामला दर्ज करने की बजाय युवती से कहा कि रोड पर अंधेरा है। एक्टिवा सवार पहचान में नहीं आएगा। इसलिए शिकायत के बाद मामला भी ट्रेस नहीं होगा। युवती काे नसीहत दी कि सुभाष पार्क में घूमने जाने का समय और रास्ता बदल लो। चौकी पुलिस ने खुद सेफ्टी रखने की बात भी कही।

युवती ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कोई छानबीन नहीं की। इसलिए उसने खुद वारदात वाली जगह पर जाकर सीसीटीवी फुटेज निकलवाई। युवती ने कहा कि वीरवार काे पुलिस चौकी से दो राइडर पार्क में पहुंचे और पार्क में उसे दोस्तों के साथ देखकर वहां से जाने के लिए बोला। युवती ने बताया कि उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया और शुक्रवार काे गृहमंत्री को ई-मेल के जरिए शिकायत की।

शिकायत में युवती ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि पुलिस का बर्ताव और नसीहत उसकी आजादी को छीन रही है। शनिवार काे एसएचओ उसके घर पर आए और कार्रवाई करने की बात कही। कुछ जगहों पर सीसीटीवी भी चेक किए गए। एसएचओ विजय ने कहा कि जैसे ही शिकायत आई है, उसके मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3efn3Tp

ADD











Pages