नगर परिषद ने नालों और गलियों की नालियों को सीवर लाइनों के साथ जोड़ रखा है। इससे नालों की गंदगी सीवर लाइनों में पहुंच रही है। गंदगी के कारण जलापूर्ति विभाग की कई सीवर लाइनों अवरूढ हो गई हैं। सीवर लाइनों में भरी गंदगी को निकालने के लिए विभाग के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। सांसाधनों के अभाव में अधिकारियों को सीवरों में भरी गंदगी को निकलवाने के लिए फरीदाबाद से प्राइवेट गाड़ी मंगवानी पड़ी।
शहर में पानी की निकासी सीवर लाइनों और नालों पर निर्भर है। एनजीटी के आदेशों पर नगर परिषद ने सभी नालों और कॉलोनियों की खुली नालियों को सीवर लाइनों के साथ जोड़ दिया। नप के अधिकांश नाले खुले पड़े हैं। इससे नालों में गंदगी भरी रहती है। नालों की गंदगी सीवर लाइनों में पहुंच रही है। इससे सीवर लाइनें बार-बार अवरूढ हो रही हैं। सीवर लाइनों में भरी गंदगी व सिल्ट को निकालने के लिए विभाग के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। विभाग के पास सीवर लाइनों की सफाई के लिए जो गाड़ी है उसका प्रैशर कम है। इसके चलते सीवर लाइनों की सफाई ढंग से नहीं होती है। अधिकारियों ने अब सीवर लाइनों की सफाई के लिए फरीदाबाद से गाड़ी मंगवाई है।
दिन के आधार पर किया जाएगा किराए का भुगतान
अधिकारियों का कहना है कि सीवर लाइनों की सफाई के लिए प्राइवेट गाड़ी को हायर किया है। गाड़ी संचालक को कार्य का भुगतान सीवर लाइनों की सफाई होने के बाद किया जाएगा। भुगतान सीवर के मेनहोल की सफाई में लगने वाले दिनों के आधार पर किया जाएगा।
नाले व सीवर लाइनों में पाॅलीथिन डालने वालों पर होगी कार्रवाई
अधिकारियों का कहना है कि सीवर लाइनें अवरूढ होने का मुख्य कारण लोगों द्वारा नालों व सीवर लाइनों में पोलिथिन डालना है। पोलिथिन सीवर लाइनों में जाकर फंस जाती है। इससे धीरे-धीरे सिल्ट जमा होने लगती है। पोलिथिन व सिल्ट के कारण सीवर लाइन अवरूढ हो जाती है। नाले व सीवर लाइनों में पोलिथिन डालने वालों से अधिकारियों ने सख्ती से निपटने का निर्णय लिया है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे लोगों व दुकानदारों को चिह्नित कर जुर्माना किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kfkEdo