ओलाें के साथ 14 एमएम बारिश, छह डिग्री गिरा न्यूनतम तापमान, 64 पॉइंट गिर 116 पर आया एक्यूआई - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 16 November 2020

ओलाें के साथ 14 एमएम बारिश, छह डिग्री गिरा न्यूनतम तापमान, 64 पॉइंट गिर 116 पर आया एक्यूआई

पंजाब पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार शाम को मौसम में बदलाव आया। इससे प्रदूषण से राहत मिली। रविवार शाम के बाद देर रात ओलों संग हुई 14 एमएम बारिश से एक ओर जहां दिन का तापमान 6 डिग्री तापमान गिरकर 23 डिग्री तक आ गया।

वहीं, हवा रविवार के मुकाबले सोमवार को 64 पाॅइंट और साफ हो गई। एक्यूआई 180 से गिरकर 116 पर आ गया। इससे विजिबिलिटी 200 मीटर से बढ़कर 1 किलोमीटर तक हुई। दिवाली के बाद रविवार सुबह 11 बजे एक्यूआई 711 तक पहुंच गया था।

गिरेगा तापमान, छाएगा कोहरा:

मौसम विशेषज्ञ डॉ. डीपी दुबे ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार से कम होना शुरू हो जाएगा। मंगलवार से दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32T1OlA

ADD











Pages