काेराेेना के कारण नगर कीर्तन में नहीं खेला गतका, बच्चे भी नहीं किए शामिल - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 16 November 2020

काेराेेना के कारण नगर कीर्तन में नहीं खेला गतका, बच्चे भी नहीं किए शामिल

वार्ड-7 स्थित संत भाई नरैण सिंह जी गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया। साेमवार काे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन गुरगद्दी दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन अमर भवन चाैक से शुरू हाेकर भीम गाेड़ा से मंदिर से साईं चाैक, सेक्टर-11 सहित अन्य चाैक से हाेता हुआ वापस अमर भवन चाैक पर पहुंचा। काेराेना महामारी के कारण बच्चाें काे दूर रखा गया।

काेराेेना के कारण गतका व स्कूल बच्चे शामिल नहीं किए गए। नगर कीर्तन निकालते हुए स्वच्छताका भी ध्यान रखा गया। जहां से कीर्तन निकाला, वहां से संगत सफाई भी करती गई। कचरे को एक तरफ डालते रहे। जगह-जगह पर नगर कीर्तन का स्वागत हुआ।

वार्ड-7 स्थित संत भाई नरैण सिंह जी गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया। सीमित संख्या में संगत शामिल हुई। सभी ने मास्क व साेशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। नगर कीर्तन में ढाेल ताशा, घुड़सवार व पंच प्यारे शामिल हुए।

सेवा सिमरन साेसायटी व पूर्व विधायक राेहिता रेवड़ी ने सेक्टर-12 में नगर कीर्तन का स्वागत किया। इस माैके पर प्रधान हरजीत सिंह, महिंद्र सिंह, जगजीत सिंह, सेवा सिंह, गुरबचन सिंह, जाेरावर सिंह, सुंदर सिंह, सतनाम सिंह, इंद्रजीत सिंह, मानसिंह, परमजीत सिंह, याेगेश्वर, रवि, अर्जून सिंह अादि माैजूद रहे।

अब निकाली जाएंगी प्रभात फेरियां

गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर अब अब रोजाना प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी। 30 नवंबर तक अमृत वेले यानी सुबह साढ़े पांच बजे से प्रभात फेरी निकलेगी। प्रभात फेरी में गुरु का नाम सिमरन होगा। फेरी का जगह-जगह भव्य स्वागत भी होगा। सभी गुरुद्वारों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Did not play in city kirtan due to Kareena, even children were not included


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Uy2fNN

ADD











Pages