
दत्ता कॉलोनी में 34 साल के युवक ने रविवार रात को फंदे पर लटका मिला। पिता ने पुत्रवधु पर प्रेमी संग मिलकर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने पत्नी सहित 4 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। असंध चौकी इंचार्ज अतर सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी।
गांव नीलोखेड़ी, करनाल निवासी मांगेराम ने चौकी असंध नाका में शिकायत दे बताया कि बेटे सुनील (34) की शादी 10 साल पहले खंडरा निवासी मेनका से हुई थी। सुनील के बेटी वेदिका और बेटा वैभव है। शादी के दो साल बाद ही मेनका ने छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करना शुरू कर दिया।
इससे तंग आकर सुनील पत्नी और बच्चों को लेकर दत्ता काॅलोनी में किराए पर रहने लगा। सुनील पेड़-पौधों की नर्सरी में मजदूरी करने लगा। पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि यहां पुत्रवधू के कृष्ण नाम के युवक से संबंध हो गए।
सुनील दो बार दोनों को रंगेहाथ पकड़ चुका था। समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। रविवार रात 12 बजे मेनका के चाचा राजेश ने उन्हें सूचना दी कि सुनील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब वह पानीपत पहुंचे तो पता लगा कि बेटे की 8 बजे ही मौत हो चुकी थी। 4 घंटे तक मेनका ने उसे छिपाए रखा। उन्होंने मेनका पर प्रेमी संग बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35yVLEB