दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दो भाई घायल - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 16 November 2020

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दो भाई घायल

तरावड़ी से गांव सुल्तानपुर जा रहे युवक नरेश की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि जिन्होंने मोटरसाइकिल में टक्कर मारी, वह दोनों लड़के भी गंभीर रूप से घायल हो गए। नागरिक अस्पताल से घायलाें काे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने के आरोप में घायल अजय वासी भैणी खुर्द के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सुल्तानपुर के सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मेरा भतीजा नरेश कुमार अपनी मोटरसाइकिल पर तरावड़ी की तरफ से अपने गांव सुल्तानपुर जा रहा था। शाम 7 बजे श्री राम इंटरप्राइजेज राइस मिल के नजदीक पहुंचे तो चोपड़ी गांव की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के सवार होकर सामने से आए और नरेश की बाइक को टक्कर मारी। इससे तीनों को चोटें आईं, जब मैंने मेरे भतीजे नरेश व उन दोनों लड़कों को संभाला और उनका नाम, पता पूछा तो मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम अजय वासी भैणी खुर्द व पीछे बैठा इसका सगा भाई सागर बताया।

सागर व अजय के परिवार वाले आए और इलाज के लिए उन्हें करनाल लेकर गए और मैं भी अपने भतीजे नरेश को इलाज के लिए करनाल के सरकारी अस्पताल लेकर गया। नरेश की एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण अस्पताल पहुंचकर मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
One youth killed in collision between two motorcycles, two brothers injured


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H6N7DS

ADD











Pages