मिल्ट्री में दो युवकों को नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। श्रीनगर में फर्जी जाॅइनिंग लेटर भी दे दिया गया। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।लखमीरवाला जींद के पवन ने शिकायत दी कि जनवरी 2018 को हमारे रिश्तेदार रतन लाल मेरे घर पर किसी काम से आए थे। उसने मुझे आर्मी में भर्ती के बारे में बताया, जिसमें मैं भी अपने दोनों बच्चों को आर्मी में भर्ती करवाने के लिए तैयार हो गया। रतन लाल ने करनाल के सुरेंद्र कुमार का फोन व पता दिया।
मैंने सुरेंद्र कुमार से बात की तो उसने मुझे करनाल आने के लिए कहा। मैं अपने बेटों को मिल्ट्री में लगवाने के लिए तैयार हो गया। रिश्तेदार रतन लाल ने बताया कि आप सुरेंद्र कुमार को मिल लो वही मिल्ट्री में काम करवाता है। आपको अपने बच्चों कि जाॅइनिंग से पहले एक एक बच्चे के 10-10 लाख रुपए के हिसाब से कुल 20 लाख रुपए ट्रेनिंग के लिए सिक्योरिटी मनी जमा करवानी होगी, क्योंकि बच्चे बीच में ट्रेंनिग छोड़कर न चले जाएं। ट्रेनिंग के बाद आपको आपके बच्चों की पूरी सिक्योरिटी मनी वापस कर दी जाएगी। इस तरह आरोपियों ने भरोसा दिलाकर 20 लाख रुपए की ठगी कर ली है। आर्मी में भर्ती भी नहीं कराया। रामनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विदेश में काम दिलाने के नाम पर साढ़े पांच लाख ठगे, 3 पर केस
यूक्रेन में सैलून हेयर-ड्रेसर का काम दिलाने के लिए साढ़े पांच लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। कुंजपुरा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। टपराना की सुनीता ने शिकायत में आरोप लगाया कि मेरे लड़के पंकज को विदेश में सैलून/ हेयर ड्रेसर का काम दिलवाने की आराेपी ने बात की थी।
इसके लिए कुल 4 लाख 60 हजार रुपए खर्चा बताया था। अलग-अलग टाइम में आरोपियों काे साढ़े पांच लाख रुपए दे दिए। आरोपियों ने साजिश के तहत यह ठगी की है। आरोपियों से पैसे मांगते हैं तो जान से मारने की धमकी दी जाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39ahELh