नशे में धुत कार सवार ने युवक को मारी टक्कर, टांग व सिर में चोटें लगी - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 2 January 2021

नशे में धुत कार सवार ने युवक को मारी टक्कर, टांग व सिर में चोटें लगी

पुराने बस स्टैंड के नजदीक नशे में धुत होकर कार चला रहे व्यक्ति ने युवक को टक्कर मार दी। इससे उसकी टांग और सिर में चोटें आई हैं। पुलिस ने कार चालक का मेडिकल करवा लिया है। इसमें अल्कोहल पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी की कार कब्जे में ले ली है। घायल की तरफ से अब तक बयान नहीं दिए गए, इस कारण कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि घायल के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक वर्ष 2020 में 616 हादसों में 330 लोगों की जान चली गई है, जबकि 440 लोग घायल हुए हैं। बावजूद इसके भी ड्राइविंग में लापरवाही बरती जा रही है। शुक्रवार रात को नशे में धुत चालक तेज स्पीड से कार चला रहा था। एक बार बस स्टैंड के अंदर भी लापरवाही से चलाते हुए घुसा।

बस स्टैंड के बाहर खड़े युवक काे टक्कर मार दी। इससे उसकी टांग और सिर पर चोटें लगी। राहगीरों ने कार चालक को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। चश्मदीद विनोद ने बताया कि कार चालक लापरवाही से कार को चलाता हुआ आया। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो सकता था, लेकिन लोगों की मदद से उसको पकड़ लिया गया। नशे में आरोपी से बोला तक नहीं जा रहा है।

नशे में था कार चालक : सुरेश कुमार
रात को नशे में धुत एक कार चालक द्वारा एक युवक को टक्कर मारने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़कर उसका मेडिकल कराया गया, जिसमें अल्कोहल पीने की पुष्टि हुई। आरोपी नशे में था। घायल के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार को कब्जे में लिया हुआ है। -सुरेश कुमार, इंचार्ज, बस स्टैंड पुलिस चौकी, करनाल।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Drunken car rider hit the young man with collision, leg and head injuries


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rJdIcR

ADD











Pages