अब तक 96.80% कोरोना के मरीज हुए ठीक, सैंपल में मिल रहे 2% पॉजिटिव - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 2 January 2021

अब तक 96.80% कोरोना के मरीज हुए ठीक, सैंपल में मिल रहे 2% पॉजिटिव

जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। रिकवरी भी 96.80 पहुंच गई है। 2 प्रतिशत लोग संक्रमित मिल रहे हैं। एक्टिव केसों की संख्या भी घट गई है। नागरिक अस्पताल के सीएमओ डाॅ. पीयूष शर्मा ने बताया कि अगले 15 दिनों में वैक्सीन आने की उम्मीद है। इसके लिए मुख्य डाकखाने के पास वाले स्टोर में वैक्सीन रखने की व्यवस्था की गई है, जिले के सरकारी अस्पतालों में यहीं से दवाइयां सप्लाई होती है। वैक्सीन लगाने के लिए 280 लोगों को चिन्हित किया गया। तैयारियों को लेकर बैठक की गई।

एक्टिव केसों की संख्या घटी: सितंबर में करनाल जिले में एक्टिव केसों की संख्या 855 पहुंच गई थी और पॉजिटिव केस 4378 आए थे। अब दिसंबर में 1085 संक्रमित मिले हैं। एक्टिव केस 201 रह गए हैं। रिकवरी रेट भी अच्छा है। अब रूटीन में 15 से 20 संक्रमित मिल रहे हैं, कोरोना से ठीक होकर ज्यादा लोग घर जा रहे हैं।

यहां मिले कोरोना के पॉजिटिव केस

सेक्टर-13 में एक परिवार की दो महिलाएं, उचानी में 57 साल का दुकानदार, श्याम नगर में 32 साल का युवक, सेक्टर-32 में 40 साल का युवक, बजीदा रोडान में 31 साल का युवक, मधुबन में पुलिस कर्मचारी, तरावड़ी में 25 साल की महिला, बुढ़नपुर में 65 साल की महिला, रेलवे रोड पर 43 साल का बिजनेसमैन, जांबा में 24 साल का युवक, रणबीर नगर में 50 साल की महिला, वार्ड नंबर-10 असंध में 42 साल का व्यक्ति, पाढ़ा में 70 साल की महिला और तरावड़ी में 65 साल की महिला संक्रमित मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
So far 96.80% of corona patients have recovered, 2% positive are found in the sample


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n5YJWF

ADD











Pages