
सेक्टर-3 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सेक्टर के श्री कृष्ण मंदिर में कॉलेजियम के सदस्यों की पहली बैठक हुई। इसमें नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूनम यादव, उनके पति बलजीत यादव और वार्ड 21 के पार्षद राजेंद्र कुमार सिंघल विशेष तौर पर शामिल हुए।
एसोसिएशन के प्रधान प्रताप सिंह यादव ने सेक्टर की मुख्य समस्याओं जैसे सफाई की अव्यवस्था, सीमेंट सड़क के निर्माण में अनियमितता, बंदरों के उत्पात, बारिश के पानी के ड्रेनेज की समस्या और ट्रीटमेंट प्लांट को शिफ्ट करने आदि समस्याएं उठाते हुए समाधान का आग्रह किया। पूनम यादव ने समस्याओं के समुचित समाधान का आश्वासन दिया।
पार्षद राजेंद्र कुमार सिंघल ने सेक्टर के विकास में हर संभव योगदान करने का भरोसा दिलाया। आरडब्ल्यूए संयुक्त सचिव महेश यादव ने मंच संचालन किया और भविष्य में प्रस्तावित योजनाओं से कॉलेजियम सदस्यों को अवगत कराया।
इस मौके पर उप प्रधान हरीश लोहिया, सचिव डा. राजकुमार यादव, सतबीर पोसवाल, महेश यादव, मोहन लाल, डॉ. ओएस यादव, रिपु दमन गुप्ता, सतीश जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b69shI