
फ्रंट लाइन विभागों के कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण की वैक्सीन के टीकाकरण के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग के पास 37 हजार 219 सिरिंज पहुंच चुकी है। पहले चरण में 5785 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। शुक्रवार को डीसी जयबीर सिंह आर्य ने वैक्सीन कार्य योजना की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है।
इसके अलावा एमडीएम ने सीएचसी मानेहरू के तहत आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए है। जिले में शुक्रवार को 22 नए संक्रमित मरीज मिले है। शुक्रवार को डीसी जयबीर सिंह आर्य ने अपने कार्यालय में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में चल रहे वैक्सीन कार्य की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। समीक्षा बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आशीष ने बताया कि जिले में टीकाकरण के लिए 37 हजार 219 सिरिंज आ चुकी हैं और प्रथम चरण में 5785 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जिले में 22 नए कोरोना संक्रमित मिले, कुल मरीज 6256, एक्टिव केस 53, ठीक होकर लौटे 6063
स्वास्थ्य केंद्रों पर सफाई का रखा जाए पूरा ध्यान
एसडीएम महेश कुमार ने शुक्रवार को सीएचसी मानेहरू के तहत आने वाले स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन कार्य की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार निर्देशानुसार फ्रंट लाइन विभागों के कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके चलते स्वास्थ्य केंद्रों पर सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए। सोशल दूरी बनाए रखने में सामाजिक संगठनों व जिला रेडक्रॉस सोसायटी से वालंटीयर की मदद ली जाए।
यहां मिले नए संक्रमित
जिले में शुक्रवार को गांव कैरू, बड़वा, हांसी रोड भिवानी, काकड़ोली हट्टी आदि स्थानों पर 22 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे संक्रमण का आंकड़ा 6256 पर पहुंच गया है। 6 और मरीज ठीक होने से अभी तक 6063 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। जिले में अब 53 कोरोना एक्टिव मरीज है। विभाग की तरफ से लगातार सैंपलिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को 700 लोगों के सैंपल लिए गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JCmAQf