पुलिस 4 लोकेशन पर लगे कैमरों की रिकाॅर्डिंग की कर रही है जांच - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 2 January 2021

पुलिस 4 लोकेशन पर लगे कैमरों की रिकाॅर्डिंग की कर रही है जांच

शनि मंदिर के पास व्यक्ति की डंडें से पीटकर निर्ममता से हत्या करने के मामले में जीआरपी ने जांच तेज कर दी है। जीआरपी टीम शनिवार की सुबह शनि मंदिर के पास पहुंचीं। यहां डीएसपी धीरज भी पहुंचे। उन्होंने क्राइम सीन को बारीकी से देखा। इस दौरान जीआरपी को एक अहम जानकारी भी मिली।

मृतक ने 31 दिसंबर को घर से निकलने के बाद पुलिस लाइन स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से 500 रुपए निकाले थे। जीआरपी यह जानकारी मिलने पर जांच करने के लिए एक्सिस बैंक पहुंची। जानकारी मिली कि रकम 31 दिसंबर को शाम करीब 3 बजकर 51 मिनट पर निकाली गई थी। जीआरपी पुलिस लाइन के पास लगे कैमरे देखने पहुंचीं। यहां पता चला कि कैमरा टूटा हुआ है।

जीआरपी ने ककरोई चौक से शनि मंदिर की तरफ आने वाली सड़क के एक साइड पर बनी दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की, सुभाष स्टेडियम से शनिमंदिर को जाने वाली सड़क पर बनी दुकानों के कैमरों की। मालवीय स्कूल से शनि मंदिर को जाने वाली रोड पर दुकानों पर लगे कैमरों व शनि मंदिर गेट पर लगे कैमरों की रिकाॅर्डिंग सेव करवाई है। शनिवार को छुट्‌टी हाेने के कारण आपरेटर नहीं मिला। बताया जा रह है कि रविवार को कैमरों की जांच होगी।

मृतक संजयपाल 39 वर्ष पुत्र आशाराम गांव जुआ का रहने वाला था, फिलहाल मां संतोष के साथ वह शास्त्री काॅलोनी में किराये पर रह रहा था। मृतक की मां संतोष ने बताया था कि बेटा 31 दिसंबर को करीब तीन बजे घर से निकला था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। संजयपाल का शव शनि मंदिर के पास एक जनवरी को मिला था। संजय की डंडे से पीटकर हत्या की गई थी। जेब में मिली बैंक की पर्ची व एटीएम कार्ड से मृतक की पहचान हुई थी।

मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकाॅर्डिंग सेव करवा दी है। इसके साथ बैंक से मिली डिटेल के आधार पर भी जांच की जा रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा। - सतबीर, एसआई जीआरपी थाना सोनीपत ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3541hOY

ADD











Pages