6 परीक्षार्थियों में दिखे कोरोना के लक्षण, अलग रूम में पीपीई किट पहन ली परीक्षा - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 3 January 2021

6 परीक्षार्थियों में दिखे कोरोना के लक्षण, अलग रूम में पीपीई किट पहन ली परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बाेर्ड की रविवार काे 11 सेंटरों पर दाे चरणाें में एचटेट लेवल-2 टीजीटी और लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा कराई गई। टीजीटी की परीक्षा में 3407 में से 3178 और पीआरटी की परीक्षा 2095 में से 1937 परीक्षार्थी पहुंचे। गेट पर परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। मेटल डिटेक्टर से स्कैन किया गया। दस्तावेज चेक किए। बायोमीट्रिक जांच के बाद आई स्कैनिंग हुई।

फिर दस्तावेज चेक किए गए। अंतिम 7वें चरण में वीडियोग्राफी की गई। परीक्षा में एसडी काॅलेज, आईबी काॅलेज और आर्य गर्ल्स स्कूल में थर्मल स्क्रीनिंग के दाैरान करीब 6 परीक्षार्थियों में काेविड-19 के लक्षण दिखे। इस कारण उन्हें अलग रूम में परीक्षा देने के लिए बैठाया गया। पीपीई किट पहनकर परीक्षा ली गई।

मैथ और साइंस के सवालों ने उलझाया
टीजीटी की परीक्षा में मैथ और पीआरटी की परीक्षा में साइंस के सवालाें ने परीक्षार्थियों काे उलझा दिया। परीक्षार्थी बाेले कि 7 चरणों की चेकिंग से गुजरे परीक्षार्थी: परीक्षार्थियों को प्रवेश से पहले सात चरणों में जांच की गई। वाहन केंद्रों से करीब 50 मीटर पहले ही पार्क करवा दिए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीपीई किट में परीक्षा लेते हुए शिक्षक।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JEMoLp

ADD











Pages